दर्शनी ने बाकल टीम को हराकर सरपंच चैलेंजर कप का जीता खिताब
कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया मैं चल रहे सरपंच चैलेंजर कप का शनिवार को समापन हुआ।शनिवार को फाइनल मुकाबला दर्शनी व बाकल टीम के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबला की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।दोनो टीमो के बीच टॉस हुआ। टॉस दर्शनी टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए बाकल टीम ने निर्धारित 16 ओवर मैं 123 रन बनाए।जवाब मैं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दर्शनी टीम ने 14 ओवर मैं मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबले उपरांत पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया।जिसमें दर्शनी टीम को विजेता ट्राफी व राशि देकर पुरुस्कृत किया गया।बाकल टीम को उपविजेता पुरुस्कार दिया गया।साथ ही मैन आफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का भी पुरुस्कार वितरित किया गया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जनपद सदस्य राजू यादव,प्रवीण यादव,सरपंच आशा चौधरी, गिरवर सिंह, मंगीलाल चौधरी,महेंद्र सिंह, सचिव बाला प्रसाद ,सहायक सचिव नितिन विश्वकर्मा, सरमन चौधरी ,सरपंच अजय राठौर , रामपाल यादव, प्रकाश पटेल ,राजेन्द्र चौधरी ,राममिलन विश्वकर्मा, गोविंद पटेल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।