पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन पाने के लिए सीएससी सेंटरो मैं लग रही महिलाओ की भीड़

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत फ्री में सिलाई मशीन व ट्रेनिंग पाने के लिए महिलाएं सीएससी सेंटरों में पहुंच रही है जहां पर साइट डाउन होने की समस्या होने से वह परेशान हैं। इसके लिए कुछ महिलाएं सुबह से लेकर शाम तक आवेदन कराने इंतजार कर रहीं हैं जब जाकर उनका फार्म ऑनलाइन हो पा रहा है। इसके बाद वह ग्राम पंचायतों आनलाइन फार्म का वेरिफिकेशन कराने पहुंच रही।
स्लीमनाबाद सीएससी सेंटर संचालक विजय हल्दकार ने जानकारी देते हुए बताया कि
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के रोजगार के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें महिलाओं द्वारा खासतौर से फ्री सिलाई मशीन पाने व ट्रेनिंग पाने के लिए आवेदन कर रहीं हैं। इसमें सबसे से पहले सीएससी सेंटरों से आवेदन किया जा रहा है ।
इसके बाद योजना के लिए वैरिफिकेशन होगा और जब सम्बंधित योजना के लिए चयन किया जाएगा। महिलाएं फ्री में सिलाई मशीन की योजना को लेकर फार्म भरने के लिए आ रही है और इस दौरान सेंटर में साइट के बार-बार बंद होने और साइट डाउन होने की दिक्कतें आ रही हैं।
सुबह-सुबह साइट सही से काम करती है और 9_10 बजे के बाद काफी धीमी गति से चलती है।
जिससे बार-बाद साइट डाउन होने की दिक्कत आती है। बताया कि फार्म भरने में करीब 5 से 10 मिनट ही लगता है। लेकिन साइट की गति धीमी होने व बंद होने से दुकान में महिलाओं की भीड़ लग जाती है।

ये है योजना_
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बाद महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और फ्री ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजाना 500 भी मिलेंगे। ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद महिलाओं को सिलाई मशीन व टूल्स खरीदने के लिए 15 हजार की राशि दी जाएगी। जिससे महिलाएं अपना सिलाई मशीन खरीदने के बाद सिलाई करके घर का खर्च संभाल सकें और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। अलग महिलाएं इस काम को बड़े रूप में करना चाहतीं हैं तो इसी योजना के तहत लोन भी ले सकेंगी। इस योजना में दर्जी का काम करने वाली व इस कार्य में रुचि रखने वाली महिलाओं को ही फार्म भरना चाहिए।
क्योंकि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन पाने के लिए सेंटर में फार्म भरा रही महिलाओ में से कई को योजना की पूरी जानकारी नहीं हैं। न ही सेंटरों में जानकारी दी जा रही है। ऐसे में महिलाएं सीएससी सेंटरो के साथ ग्राम पंचायतों का चक्कर लगा रही है।

 


इस ख़बर को शेयर करें