सुबह 7 बजे पहुँचना होगा गणना अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना की अंतिम दौर की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं । मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होगी ।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति ही होगी । मतगणन के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेना होगा । उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस के गेट से कड़ी सुरक्षा जांच के बाद गणना स्थल के भीतर आने दिया जायेगा । गणना अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिये कॉफी हाउस वाले मैदान पर होगी ।

मतगणना का मॉक रन आज

विधानसभा चुनाव की मतगणना की अंतिम दौर की तैयारियों के तहत शनिवार 2 दिसंबर की सुबह 10 बजे जवाहरलाल कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित काउंटिंग सेंटर में मतगणना का मॉक रन होगा । मॉक रन में आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए नियुक्त गणना सुपरवाईजर, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर तथा टेबुलेशन के कार्य में संलग्न कर्मचारी-अधिकारी शामिल होंगे। आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

 


इस ख़बर को शेयर करें