अपराधो पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का है प्रमुख कार्य_एसडीओपी अखिलेश गौर

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम रविवार को ग्राम पंचायत तेवरी स्थित रामलीला मैदान मैं आयोजित हुआ।
जनसंवाद कार्यक्रम मैं स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर भी उपस्थित रहे।जनसंवाद कार्यक्रम मे थाना क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व लोगो ने क्षेत्र की समस्याएं रखी।जिसमे  गांव -गांव खुली शराब की अवैध पैकारियो को बंद कराने की अपील एसडीओपी स्लीमनाबाद से की। जिसमे से कहा गया कि गाँव गाँव खुली ये अवैध पैकारिया अगर बंद हो जाये तो आये दिन जो वाद-विवाद हो रहे उनमें कमी आएगी। साथ ही युवा पीढ़ी भी बर्बाद होने से बचेगी,साथ ही अन्य समस्याएं भी सामने रखी गई।
जनसंवाद कार्यक्रम मैं थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने उपस्थित जनों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ वाहन चलाने और साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारियां दी। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की जानकारी तत्काल पुलिस देवे। वही एसडीओपी अखिलेश गौर ने कहा कि जो भी समस्याये सामने आई उनका प्रमुखता के साथ निराकरण किया जाएगा।साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने मैं पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
क्योंकि अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस का प्रमुख कार्य है। संगठित जुआ एवं सट्टा खिलाने वालों तथा सूदखोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस का खौफ एंव आमजन मे पुलिस पर विश्वास तथा सुरक्षा की भावना हो। महिला, बुजुर्ग एवं कमजोर वर्गो की शिकायतों पर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। जनसंवाद कार्यक्रम मे थाना क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याएं सुन उनका निदान किया गया।इस दौरान जनपद सदस्य कमलेश सिंघई,सरपंच काजल रजक,बसोरी लाल यादव,जगदेव पटेल, डॉ शिवम दुबे,शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर,कमलेश रजक,लखन उपाध्याय ,लकी अग्रहरि सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें