संत आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर जबलपुर में महिलाओं ने निकाली विशाल मौन रैली,थम गये वाहनों के पहिये

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :लोकसभा चुनाव के पूर्व संत आसाराम बापू की रिहाई की मांग तेज हो गई पूरे देशभर में जगह जगह पर साधू संतो के साथ बापू के समर्थकों द्वारा रैली और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और जोधपुर न्यायालय के नाम ज्ञापन सौपकर बापू की रिहाई की मांग की जा रही है,इसी कड़ी में आज जबलपुर में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति जबलपुर के तत्वाधान में हजारों की संख्या में बापू के समर्थकों द्वारा मौन रैली निकालकर संत आसाराम बापू के स्वास्थ का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की गई ,जबलपुर में निकाली गई विशाल पैदल रैली शहर में जहां से भी गुजरी वहां पर लगभग आधे घँटे के लिए वाहनों के पहिये थम गए,

 

हिन्दू सन्त के साथ अन्याय क्यों ?

वहीं संत आसाराम बापू की कृपापात्र शिष्या नीलू बहन ने कहा की हम न्यायपालिका पर सवाल नहीँ उठा रहे हैं लेकिन  विगत 11 वर्षों से बापू के लिए न्याय की मांग करते हुए ज्ञापन सौपे जा रहे हैं लेकिन साधकों की पीड़ा कोई सुनता ही नहीं ऐसे में तो ये कहना गलत नहीँ होगा की बापू जी के साथ अब घोर अत्याचार हो रहा है।वहीँ देखा जाये तो  पैरोल सभी कैदियों का अधिकार होता है,संत आशाराम बापू का स्वास्थ्य खराब है उसके बाद भी उनको न तो जमानत दी जा रही है न पेरोल,अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा भी एक्स में वीडियो जारी करते हुए बापू के समर्थन में कहा गया था कि देश में बड़े बड़े माफियों आतंकियों के साथ भी ऐसा व्योहार नहीं किया गया जो बापू के साथ किया जा रहा है।वहीं यदि बापू के दैवीय कार्यो को देखें तो अनगिनत समाजसेवा के कार्य उनके द्वारा किये गए जो अभी भी जारी है, जैसे मातृ पितृ पूजन ,तुलसी पूजन ,गरीबों के लिए भजन करो भोजन पाओ ,हजारों गोमाताओ को कत्ल खानों से छुड़वाकर गोशाला खोली गई ,ऐसे अनगिनत उनके दैवीय कार्य है,जिनको नजरअंदाज किया जा रहा है।

बापू की शीघ्र रिहाई एवम उत्तम उपचार के लिए नीकाली गई  मौन रैली 

आज जबलपुर में महिला मंडल एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति जबलपुर के तत्वाधान में मौन यात्रा सिंधी धर्मशाला घंटाघर से निकाली गई ,जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं के साथ छोटे बच्चों और पुरषों ने मौन रैली निकालकर संत आसाराम बापू के स्वास्थ्य लाभ दिलाने के साथ शीघ्र रिहाई की मांग की गई है,इस पैदल रैली में हजारों की संख्या में महिला और पुरषों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया रैली आज दोपहर 3:30 बजे  सिंधी धर्मशाला घंटाघर से निकाली गई जो की ओमती चौक,तुलाराम चौक, करमचंद चौक,मालवीय चौक,तीन पत्ती, चौक,राजीव गांधी चौक,नौदरा ब्रिज होते हुए वापस सिंधी धर्मशाला में रैली का समापन हुआ,

 


इस ख़बर को शेयर करें