ठेके नए अवैध शराब (पेकारी) के अड्डे पुराने,सिहोरा -खितौला में गांव- गांव बिक रही अवैध शराब,दुकानों में एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में बिक रही शराब  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :जबलपुर जिले में मार्च के महीने में ठेके तो नए हो गए और 1 अप्रैल से नए ठेके भी सुरु हो गए हैं,साथ ही कुछ दुकानों के स्थान भी बदल गए हैं, लेकिन गांव- गांव पेकारी के रूप में बिकने वाली अवैध शराब के अड्डे वहीँ है सूत्रों की मानें तो इस मामले में कुछ पार्टियां ज्ञापन सौपने की तैयारी में भी है, लोगों का कहना है की पल्स पोलियो की दवाई की तरह आज अवैघ शराब गांव गांव परोसी जा रही है।

एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में बिक रही शराब 

वहीं सूत्रों की माने तो सिहोरा और खितौला के कई गांव में देशी और कच्ची शराब धड़ल्ले से गांव- गांव बिक रही है,साथ ही सिहोरा और खितौला शराब दुकान में ग्राहकों को एमआरपी रेट से ज्यादा कीमत में शराब बेची जा रही है।

अधिकारियों के आदेश का पालन सिर्फ कागजों तक 

गौरतलब है की जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और सहायक आबकारी आयुक्त एस के दुबे द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देश तो दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय आबकारी की कार्यवाही सिर्फ रश्म अदायगी तक सिमिट कर रह गई है,सूत्रों की मानें तो सिहोरा के इम्लहपुरा,मोहसाम, गंजताल में नहर के समीप ,लालपुरा ,खुड़ावाल,छपरा ,मड़ई खितौला के पहरेवा नाका, दरौली कला ,घुघरा ,मढ़ा ,मरहा बरेली ,हरगढ़,सरदा सहित कई गांवों में पेकारी के रूप में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।

इनका कहना है, अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए टीम गठित कर दी गई थी ,कार्यवाही क्यों नहीँ हो रही है दिखवाता हूँ।

जबलपुर सहायक आबकारी आयुक्त ,एस के दुबे


इस ख़बर को शेयर करें