सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण को लेकर कुछ यू ट्यूब पर भ्रमित प्रचार, जानिए कब होता है सुर्यग्रहण और चंद्र ग्रहण ?

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य ,निधिराज त्रिपाठी :सूर्यग्रहण चंद्रग्रहण को लेकर कुछ यू ट्यूब चैनलों में भ्रमित प्रचार किया जा रहा है,जबकि  आज न तो अमावस्या है न ही पूर्णिमा,आज बहुत सारे यू ट्यूब पर चल रहा था आज सूर्य ग्रहण है और बहुत सारे लोगों का मेरे पास फोन आया क्या आज सूर्य ग्रहण है और बहुत से लोगो ने कहा कि आज के बारे में सब बोल रहे है आज ग्रहण है ।

कब होता है सुर्यग्रहण और चंद्र ग्रहण ?

 

मित्रो सूर्य ग्रहण हमेशा जब भी होगा वो अमावस्या पर होगा और चंद्र ग्रहण जब भी होगा वो पूर्णिमा पर होगा न तो आज अमावस्या है न पूर्णिमा फिर ग्रहण कैसे होगा सूर्य चंद्र केतु या राहु साथ होने से ग्रहण की स्तिथि बनती है राहु इस समय मीन राशि में है और सूर्य मकर राशि में राहु सूर्य में 2 भाव का फर्क है ऐसे में ग्रहण होना असम्भव है और चंद्र ग्रहण होने के लिए सूर्य चंद्रमा का आमने सामने होना जरूरी है सूर्य केतु चंद्र राहु आमने सामने तो चंद्र ग्रहण होगा ऐसी भी कोई स्तिथि नही कुछ यू ट्यूब पर भ्रमित प्रचार से लोगो का लगा आज ग्रहण है जो की बिलकुल गलत है इसलिए आप भी एक चीज समझे ना हर कोई ज्योतिषी होता है और न ही कोई यू ट्यूब के लाइक देखकर आप प्रभावित हो की यह अच्छा होगा

 


इस ख़बर को शेयर करें