अंबर मैं बिखरेगी सतरंगी छठा, आज जगमगाएंगे घर आँगन, दीवाली को लेकर दिनभर गुलजार रहा बाजार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – रोशनी का महापर्व दीवाली गुरुवार को समूचे स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मैं धूमधाम से मनाया जायेगा!दीपावली पर दीपो की रोशनी से घर -आँगन जगमगाएंगे, अंबर मैं सतरंगी छठा बिखरेगी!
दीपोत्सव पर्व को लेकर बुधवार को बाजार मैं पूजन सामग्री, घरों की सजावट सामग्री, रंगोली, मिठाई गिफ्ट आदि खरीदने सुबह से देर रात तक बाजार गुलजार रहा!लोगों ने कपड़ो ओर अन्य सामग्री की भी खरीददारी की!स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मैं मुख्य बाजार, बहोरीबंद चौराहा व मुख्य तिराहा मैं सुबह से लेकर देर रात तक बाजार गुलजार रहा!
भीड़ के चलते आवागमन बाधित न हो इसके लिए स्लीमनाबाद पुलिस तैनात रही!

परीवा पर होगी विशेष पूजा व दीवाली नृत्य –

दीपोत्सव पर्व के अगलें दिन परीवा तिथि पर गोवर्धन पूजा होगी!इसके अलावा दीवाली की रात ग्वाल टोलियो के द्वारा लोगों की सुरक्षा व गौवंश की रक्षा के लिए गौरईया बाबा का पूजन कर घर -घर जाकर लोगों को जगाने का काम किया जायेगा!साथ ही ग्वाल टोलियां पारम्परिक आकर्षक वेशभूषा मैं दीवारी नृत्य करेंगे!

आस्था के साथ मनी रूप चतुर्दशी –
धनतेरस के दूसरे दिन बुधवार को रूप चतुर्दशी स्लीमनाबाद तहसील मे आस्था व उमंग के साथ मनाई गई!
कार्तिक व्रतधारी महिलाओं ने सूर्योदय से पहलें उठकर हल्दी, सरसो के तेल से उबटन तैयार कर उसका लेप शरीर मैं लगाकर स्नान किया व फिर सज संवरकर रसिक बिहारी जू मंदिर मैं पूजा अर्चना की व फिर दीपदान किया गया!

दीवाली का महत्व –
पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि दीवाली के दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या आये थे!इस दिन से हर साल कार्तिक अमावस्या पर दीवाली मनाई जाती है!दीवाली पर माता लक्ष्मी ओर भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है!साथ ही भगवान राम के आने की ख़ुशी मे दीप जलाये जाते है!कार्तिक अमावस्या की अंधेरी रात मे महा लक्ष्मी स्वयं भूलोक पर आती है ओर विचरण करती है!इस बार दिवाली पर पूजन के लिए दो मुहूर्त मिलेंगे!31 अक्टूबर को पहला शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट के बीच रहेगा, जो प्रदोष काल का समय है व दूसरा मुहूर्त शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा और ये पूजन वृषभ लग्न में होगा! इन दोनों मुहूर्त में आप लक्ष्मी-गणेश जी का पूजन कर सकते हैं!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें