राजस्‍व प्रकरणों का त्‍वरित निराकरण करें,कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,कलेक्‍टर  दीपक सक्‍सेना ने आज राजस्‍व अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि 29 फरवरी तक राजस्‍व महाअभियान चलेगा। अत: राजस्‍व प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण करें। राजस्‍व अभिलेख में इंद्राज त्रृटियों को ठीक करने के साथ राजस्‍व न्‍यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्‍ती इत्‍यादि का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्‍होनें कहा कि नए राजस्‍व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज करें, नक्‍शा सुधार, पीएम किसान का सेच्‍युरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवायसी और खसरे की समग्र और आधार से लिंकिंग सहित आम जन की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का निराकरण करना है। उन्‍होनें कहा कि पटवारी अपने ग्राम पंचायतों में बी-1 का वाचन करें। समय सारणी अनुसार पटवारी संबंधित ग्राम पंचायत में जायें और प्रकरण का निराकरण करें। उन्‍होनें सभी अधिकारियों से कहा कि वे फोन अटेंड अवश्‍य करें। यदि किसी करणवश फोन अटेंड नहीं कर पाते हैं तो कॉल बैक कर उनकी समस्‍याएं जाने। ज्यादातर प्रकरण फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के होते हैं इन्हें समय सीमा में निराकरण करें। अभियान के दौरान हर तहसील स्तर पर छह माह से लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई और उन्हें निराकरण करने को कहा। इसके साथ ही जिले के सभी राजस्व न्यायालय चाहे वह कलेक्टर, अपर कलेक्टर या अनुभागीय राजस्व अधिकारी का हो वहां लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि लोग राजस्व प्रकरणों को लेकर परेशान न हों उनकी परेशानियों को दूर करें। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


इस ख़बर को शेयर करें