टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिये भूमि का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज शुक्रवार को 15 वें वित्त आयोग के ईनक्यूबेशन ऑफ 8 न्यू सिटीज के तहत जबलपुर में टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर के लिये भटौली के समीप चयनित भूमि का निरीक्षण किया । इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल ने प्रस्तावित परियोजना के हर पहलू से कलेक्टर श्री सक्सेना को अवगत कराया ।बता दें कि 15 वें वित्त आयोग के इन्क्यूबेशन ऑफ 8 सिटीज (ग्रीन फील्ड सिटी) के तहत  जबलपुर टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर का प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किया गया है। इसकी कुल लागत 3 हजार 727 करोड़ रुपये है । इस योजना का कुल क्षेत्र 332 हेक्टेयर प्रस्तावित है। जबलपुर पूर्व से ही गारमेंट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है । इसे विस्तार देने के लिये ही जबलपुर टेक्सटाइल एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर प्रस्तावित किया गया है। जो पर्यावरण को ध्यान में रखतें हुये नेट जीरो डिस्चार्ज एवं ग्रीन प्रौद्योगिकी का समावेश शामिल है । साथ ही पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के माध्यम से होटल, अस्पताल, स्कूल, मॉल, लॉजिस्टिक पार्क, हाईराइज एवं अन्य रहवासी इमारतों का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित क्लस्टर से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से तथा 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन की संभावना है ।

 


इस ख़बर को शेयर करें