शासकीय कर्मियों के वेतन को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने उठाया ये बड़ा कदम  

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव कटनी : कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय-सीमा की बैठक में कोषालयीन कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह को ताकीद किया कि शासकीय अधिकारियों – कर्मचारियों के वेतन देयकों का भुगतान हर हाल में माह की पहली तारीख को किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अफसरों को समय-सीमा की बैठक मे पूरी तैयारी और अद्यतन प्रगति के साथ मौजूद रहने के दो टूक निर्देश दिए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार मिश्रा, राकेश चौरसिया, महेश मंडलोई, विंकी सिंहमारे उईके सहित डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे सहित जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

*आधार नामांकन कार्य में लाएं तेजी*

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नवीन आधार नामांकन के 3 माह से अधिक पोर्टल पर लंबित 6 प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित आई.डी में प्रकरणों को ट्रांसफर कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश तहसीलदार कटनी नगर को दिए।

*किसानों का करें भुगतान*

विकासखंड बड़वारा के गेंहूॅ उपार्जन केन्द्र अमाड़ी मझगवां में चार कृषकों की फसल के लंबित भुगतान की कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील को अमाड़ी सोसायटी के माध्यम से भुगतान की स्थिति की जानकारी एवं भुगतान की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

*छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण कार्य में लाये तेजी*

कलेक्टर श्री प्रसाद ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों हेतु वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण तथा प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु छात्रों के समग्र आधार, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र की उपलब्धता एवं अपडेशन कार्य में जिला शिक्षा अधिकारी को गति प्रदान करने तथा आगामी समीक्षा बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश जिला संयोजक को दिए।

*समय पर हो वेतन का भुगतान*

जिला कोषालय अधिकारी को प्रत्येक माह के एक तारीख को शासकीय कर्मियों के वेतन देयकों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कतिपय विभागों द्वारा कोषालयीन कर्मियों द्वारा अनावश्यक देयकों के लंबित रखने के मामले में कलेक्टर ने यह निर्देश दिए।

*संचालित मैरिज गार्डनों की दें जानकारी*

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पंचायतों के सी.एम.ओ को क्षेत्र मंे संचालित होने वाले मैरिज गार्डनों की नियमानुसार जांच कराकर जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर ज्योति लिल्हारे द्वारा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा- निर्देशों की जानकारी भी पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।

*कबाड़ दुकानों की करें जांच*

कलेक्टर श्री प्रसाद ने वर्तमान ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए अग्नि दुर्घटना की संभावनाओं के मद्देनजर एस.डी.एम कटनी को नगर निगम के साथ शहर में संचालित होने वाली कबाड़ की दुकानों, फायर सेफ्टी आदि की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान न्यायालयीन प्रकरणों, आयोग सेे प्राप्त शिकायतों, ब्रिस्क पोर्टल पर राजस्व वसूली, खाद्यान उठाव एवं आवंटन, अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्यवाही, ग्रीष्म ऋतु में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु की गई कार्यवाहियों, एसिड क्रय – विक्रय की जानकारी एकत्रित करने, लंबित पी.वी जी.टी आयुष्मान कार्ड के निराकरण हेतु भोपाल स्तर पर बातचीत कर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराने के साथ ही अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें