मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर कलेक्‍टर व एसपी ने व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्‍सेना और पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य प्रताप सिंह ने आज गोहलपुर, मोतीनाला, हनुमानताल, रांझी, करौंदी आदि क्षेत्र में पहुंचकर मतदान केन्‍द्रों का अवलोकन किया तथा मतदान दल से व्‍यवस्‍था व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में आवश्‍यक चर्चा की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मतदाताओं को वोटर पर्ची के साथ फोटो युक्‍त मतदाता परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदाता के पहचान के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्‍य पहचान पत्र ला सकते है। इस दौरान उन्‍होंने मतदान के पूर्व मॉकपोल करने, मतदान केन्‍द्र में मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित करने, ईव्‍हीएम के संचालन, वोटिंग कम्‍पार्टमेंट, मतदान दलों व निर्वाचन अभिकर्ता के बैठने की जगह आदि विभिन्‍न विषयों पर मतदान दल के सदस्‍य से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। इसके साथ ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था व मतदान दल के रूकने व भोजन आदि को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के एआरओ भी उपस्थित थे।


इस ख़बर को शेयर करें