एसपी की पाठशाला:9 अम्यार्थियों का दिल्ली पुलिस में हुआ चयन  

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए एसपी की पाठशाला बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है,जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने जबलपुर पुलिस लाईन में संचालित निःशुल्क ’’ एसपी की पाठशाला’’ में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से संवाद करते हुये परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में आवश्यक और महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए चयनित हुये अभ्यार्थियों को बधाई दी।

प्रतियोगिता परीक्षा के विषय मे दिए महत्वपूर्ण टिप्स 

पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर  प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) की उपस्थित में पुलिस लाईन में संचालित निःशुल्क कोचिंग’’ एसपी की पाठशाला’’ में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से परीक्षा की तैयारी एवं उनकी समास्यों के विषय में चर्चा की, एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें, के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

एसपी की पाठशाला में निशुल्क कोचिंग 

जबलपुर जिले में संचालित निःशुल्क ’’एसपी की पाठशाला’’ में कुल 117 बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की जा रही है जिसमें जबलपुर जिले के अतिरिक्त अन्य जिलो जैसे नरसिंहपुर, सतना, रीवा, कटनी, मंडला, सिवनी, मैहर, विदिशा जिले के बच्चे भी निःशुल्क कोचिंग का लाभ प्राप्त कर रहे।जिले में संचालित निःशुल्क ’’एसपी की पाठशला’’ में बच्चों को सूबेदार योगश चौकसे, सेवानिवृत्त आर्मी हवालदार श्री प्रदीप कुमार पटेल, एवं रेल्वे अधिकारी श्री आशीष मिश्रा, श्री रूपेश सिंह, तथा आरक्षक सतीष डेहरिया, आरक्षक उपेन्द्र गौतम, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा म.प्र. पुलिस, अग्निवीर, बीएसएफ, रेल्वे, एसएससी, एमपीपीएससी, एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लिखित एवं शारीरिक मैदानी प्रशिाक्षण दिया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस में हुआ चयन

जिले में संचालित निःशुल्क ’’ एसपी की पाठशाला’’ से 09 अम्यार्थियों हिमांशु सोनकर जबलपुर, रश्मि पाण्डे मैहर, ममता नंदौरे सिवनी, पूनम चौरसिया, पलक साहू, मोहिनी राजभर, निशी सोनकर जबलपुर, प्रियंका लोधी विदिशा, प्रियंका चौबे कटनी का दिल्ली पुलिस में चयन हुआ है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने चयनित अभ्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र एवं मूमेंटो तथा टीशर्ट प्रदान कर बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि पुलिस लाईन में संचालित निःशुल्क कोचिंग’’ एसपी की पाठशाला’’ वर्ष 2020 से संचालित है जिसमें पुलिस परिवार एवं गरीब बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं शारीरिक मैदानी प्रशिक्षण दिया जाता है, अभी तक 56 अभ्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि हम और प्रयास कर रहें है कि आप सभी को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु अच्छा प्लेटफार्म मिले। प्रतियोगी परिक्षाओं में जो सफल हुये हैं सभी को बधाई, जो सफल नहीं हो पायें है निराश न हों, लगन से मेहनत करते रहें सफलता जरूर मिलेगी।इस अवसर पर दौरान प्रशिक्षु (भा.पु.से.)  आदित्य पटले रक्षित निरीक्षक  जयप्रकाश आर्य, सूबेदार योगेश चौकसे उपस्थित रहें।

 


इस ख़बर को शेयर करें