गोसलपुर,बेलखेड़ा में रेत माफियों पर मामला दर्ज, अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों गोसलपुर और बेलखेड़ा में पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त करते हुए रेत माफियों पर मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की है।

पहला मामला 
पहला मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी गोसलपुर प्रियंका केवट ने बताया कि दिनंाक 23-1-24 की शाम  एसडीएम   सिहोरा के साथ  अवैध रेत के करोबार में लिप्त आरोपियों को पकडते हुये कायर्वाही करने हेतु अलगोड़ा रिठौरी में दबिश दी ग्राम अलगोड़ा के पास आम रोड गोसलपुर में सोनालिका टेªक्टर रेत से भरा जाते दिखा जिससे रोकने पर चालक  टैक्टर छोडकर भाग गया, उक्त टेªक्टर ट्राली में रजिस्टेªशन अंकित नहीं है टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- टेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने में उप निरीक्षक सतीश अनुरागी, आरक्षक पुष्पेन्द्र, सैनिक शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।
दूसरा मामला 
दूसरा मामला बेलखेड़ा थाना का है थाना प्रभारी बेलखेड़ा राजेन्द्र मसर्कोले ने बताया कि दिनंाक 23-1-24 को   ग्राम बेलखेड़ी नमर्दाघाट से एक टेªक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेत भरकर बेलखेड़ी घाट से बेलखेड़ी तरफ जाते दिखी, टेªक्टर को मोहन सिंह लोधी निवासी बेलखेडी का चला रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया जो तेज गति से चलाते हुये टेªक्टर ट्राली नमर्दा घाट बेलखेड़ी में छोडकर भाग गया। टेªक्टर में आगे पीछे नम्बर नहीं हैं उक्त टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी मोहन सिंह लोधी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा म.प्र. खनिज (अवैध खान परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) अधिनियम की धारा 18(1) के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- टेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत, आरक्षक मोहित , संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें