पोल्ट्री फार्म के मालिक पर विश्वासघात करने पर मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,पनागर में पोल्ट्री फार्म के मालिक पर विश्वासघात करने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में  दिनंाक 8-11-25 को अमित कुमार पाण्डे उधरपुर इटोरा थाना पूरा कलंदर जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश वतर्मान पता चैतन्य सिटी राजुल टाउनशिप गोराबजार ने लिखित शिकायत की कि सुगना फूड्स प्राईवेट लिमिटेड तमिलनाडू ब्रांच जबलपुर में ब्रांच मैनेजर के पद पर कायर्रत है उसकी सुगना फूड्स प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा शुभ पोल्ट्री फामर् ग्राम कसही पनागर जिसका मालिक राकेश लोधी निवासी लालमाटी चांदमारी तलैया है से दिनांक 12-8-25 को ग्रोइंग एग्रीमेंट किया गया था राकेश लोधी के ग्राम कसही स्थित शुभ पोल्ट्री फामर् में एग्रीमेंट की शतोंर् के तहत दिनंाक 19-9-25 केा चूजे दिये गये थे शतोर्ं के अनुसार राकेश लोधी केा दिये गये चूजों की देखभाल एवं ग्रोथ की जानी थी, चूजे बड़े होने पर राकेश लोधी के द्वारा सुगना फूड्स प्राईवेट लिमिटेड को वापस करना था दिनांक 20-9-25 से दिनांक 5-11-25 तक तय सीमा खत्म हो गयी थी जिसे कम्पनी की भाषा में मोडेलिटी कहा जाता है सुगना फूड्स कम्पनी के द्वारा शुभ पोल्ट्री फामर् से दिनांक 30-10-25 को 301 बडे़ चूजे लिये गये दिनंाक 31-10-25 को सुगना फूड्स कम्पनी के सुपरवाईजर मोनू खुराना के द्वारा शुभ पोल्ट्री फामर् बड़र् लिफ्टिंग के लिये गये तो उन्हें वहां पर कुछ ही बडर् मिले जिसकी जानकारी सुनील चैधरी ने उसे दी तो दिनंाक 5-11-25 केा शुभ पोल्ट्री फामर् जाकर देखा तो 25 मोडेलिटी एवं 142 बडर् सही हालत में मिले, उसने शुभ पोल्ट्री ग्राम कसही के मालिक राकेश लोधी केा फोन लगाया जो बंद बता रहा था तो उसने 142 बडर् लिफ्ट करा कर कम्पनी को भिजवा दिये। शुभ पोल्ट्री फामर् ग्राम कसही के मालिक राकेश लोधी द्वारा दिनांक 1-11-25 से दिनांक 3-11-25 के बीच कम्पनी के 4817 नग बड़े चूजे (मुगिर्या), प्रत्येक चूजे का अनुमानित वजन 2.050 किलो ग्राम कुल वजनी 9874.85 किलो ग्राम बेईमानी से बेच दिया गया है जिससे कम्पनी को लगभग 9 लाख 67 हजार 652 रूपये का नुकसान हुआ है।वहीँ लिखित शिकायत के अवलोकन पर शुभ पोल्ट्री फामर् ग्राम कसही के मालिक राकेश लोधी के द्वारा धारा 316(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें