अमानक गेंहू का भंडारण करने वालो के खिलाफ  कार्यवाही के लिये प्रकरण प्रस्तुत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केन्द्र जय दुर्गा स्व सहायता समूह ग्राम जमुनिया केन्द्र क्रमांक एक केन्द्र कोड 56233267 उपार्जन स्थल जगदीश वेयरहाउस (153) में अमानक गेहूं भण्डारित किए जाने एवं अन्य अनियमितताओं संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उक्त खरीदी केन्द्र की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया था। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जांच दल द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार वेयरहाउस में 5834 बोरी गेहूं अमानक पाया गया। वेयरहाउस के वास्तविक मालिक रंजीत विश्वकर्मा द्वारा वेयरहाउस को केशव राय एवं अखिलेश राय को किराए पर देना बताया गया, जो नियमानुसार सही नहीं है। उक्त वेयरहाउस में भण्डारित गेहूं की अधिकांश बोरियों में कृषक टैग लगे नहीं पाए गए। खरीदी केन्द्र में 1670.40 क्विंटल गेहूं ऑनलाईन रिजेक्ट किया जाना प्रदर्शित हो रहा था, किन्तु रिजेक्ट गेहूं को पृथक से भण्डरित किया जाना नहीं पाया गया। इस प्रकार रिजेक्ट किया गया अमानक गेहूं को स्वीकृत गेहूं की बोरियों के साथ रखा गया। गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर गोदाम में 3366 बोरियों वजन 1683 क्विंटल गेहूं स्टॉक में कम पाया गया। शाखा प्रबंधक, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन सिहोरा द्वारा जगदीश वेयरहाउस जिसमें पूर्व से ही जय दुर्गा स्व सहायता समूह ग्राम जमुनिया द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही थी। सेवा सहकारी समिति कापा द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र को भी जोड़ने हेतु प्रस्तावित किया गया।
इस प्रकार जय दुर्गा स्व सहायता समूह ग्राम जमुनिया द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र कोड क्रमांक- 56233267 की अध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति कापा द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र क्रमांक 56233261 के खरीदी प्रभारी प्रकाश चन्द्र कुशवाहा, वेयरहाउस के मालिक तथा उसे किराए पर लेने वाले केशव राय तथा अखिलेश राय, वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के गोदाम प्रभारी संदीप राजपूत, शाखा प्रबंधक, एनपीडब्‍ल्‍यूएलसी तथा मार्कफेड के सर्वेयर गनपत पटैल द्वारा म.प्र. शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, भोपाल, द्वारा जारी रबी उपार्जन नीति 2024-25 के प्रावधानो तथा शासन के आदेशों-निर्देशों का उल्लंघन किया जाना पाया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी ने बताया कि उक्‍त शिकायत की जांच कर अग्रिम कार्यवाही के लिये प्रकरण प्रस्तुत किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें