शहपुरा तहसील का रिश्वतखोर भृत्‍य निलंबित,कुलदीप पराशर अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी शहपुरा नियुक्त 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने एक आदेश जारी कर विशेष पुलिस स्‍थापना लोकायुक्‍त कार्यालय द्वारा ट्रेप किये गये शहपुरा तहसील कार्यालय में पदस्‍थ भृत्‍य सुनील कुमार पटेल को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1996 के नियम 9(1) के तहत आदेश जारी इस आदेश में निलंबित भृत्‍य को निलंबन अवधि के दौरान तहसील कार्यालय कुंडम से संबद्ध किया गया है।

कुलदीप पराशर बने शहपुरा अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी 

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने प्रशासनिक कार्य में सुविधा की दृष्टि से प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर कुलदीप पराशर को वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी शहपुरा का प्रभार सौंपा है। श्री सक्‍सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर अभी तक अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी शहपुरा रहीं श्रीमती नदीमा शीरी को कलेक्‍टर कार्यालय जबलपुर में पदस्‍थ किया है।


इस ख़बर को शेयर करें