बिना अनुमति के धड़ल्ले से हो रहा था बोरवेल खनन, मशीन जब्त एफआईआर हुई दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद_ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़रभटा मैं एक मशीन मालिक को बिना अनुमति बोरवेल खनन करना महंगा पड गया।नायब तहसीलदार स्लीमनाबाद राजकुमार नामदेव ने बोरबेल मशीन को जब्त करते हुए संबंधित मशीन मालिक के खिलाफ स्लीमनाबाद थाना मैं एफआईआर दर्ज कराई।नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव ने बताया कि ग्राम पड़रभटा मैं बोरवेल खनन होने की जानकारी मिली जिस पर हल्का पटवारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बोलवेल खनन के संबंध मैं पूछताछ की गई।जिसमे बिना अनुमति बोरवेल खनन होना पाया गया,जो कि कलेक्टर के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का खुलेआम उल्घघन है ।जिस पर बोरवेल मशीन एमपी 19 एचए 4519 को जब्त करते स्लीमनाबाद थाना मैं खड़ा कराया गया व मशीन वाहन मालिक ब्रहमद्त्त पटेल निवासी कुठला कटनी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

ग्रामीणों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई कहा सुनी

नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव जब ग्राम पड़रभटा मैं बोरवेल मशीन को जब्त करने की कारवाई कर रहे थे तभी गांव के ग्रामीण बोरवेल मशीन गांव से न जाने की बात पर अड़ गए।ग्रामीणों व नायब तहसीलदार के बीच कहासुनी भी हुई।नायब तहसीलदार ने मामले की जानकारी बहोरीबंद एसडीएम को दी।जानकारी लगते ही एसडीएम राकेश चौरसिया व बाकल नायब तहसीलदार आदित्य दिवेदी मौके स्थल पर स्लीमनाबाद पुलिस बल के साथ पहुंचे।
जहां बोरवेल मशीन को जब्त करते हुए स्लीमनाबाद थाने लाया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें