लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण संचालन को लेकर हुई बॉर्डर बैठक

इस ख़बर को शेयर करें

 

स्लीमनाबाद_ लोकसभा चुनाव 2024 के निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान को लेकर  जिला कटनी व जबलपुर के पुलिस के बीच अंतर जिला बार्डर बैठक सिहोरा मैं आयोजित हुई।जहां एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के साथ एसडीओपी सिहोरा पारुल शर्मा के साथ सिहोरा व स्लीमनाबाद पुलिस अनुभाग अंतर्गत आने वाले थानो के थाना प्रभारी उपस्थित हुए।बैठक में फरार आरोपियों, वारंटियों, गुंडे बदमाशों, अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की जानकारी साझा की गई।शराब तस्करी और नकदी मूवमेंट पर सख्ती से अंकुश लगाने पर चर्चा की गई।लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में आचार संहिता के पालन हेतु चेक पोस्ट से संबंधित समन्वय एवं थाना सीमाओं से संबंधित समस्याओं और जानकारियों को साझा कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साझा प्रयासों पर बल दिया गया।इस दौरान थाना प्रभारी सिहोरा विपिन सिंह,स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया,बहोरीबंद थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव सहित थाना उमरियापान, खितौला,मझौली व मझगवा उपस्थित रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें