कोई मतदाता न छुटे इसलिए दरवाजे से चूल्हे तक बनाये बूथ, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए खजुराहो संसदीय सीट के लिए सोमवार को डाक मतों की वोटिंग का श्रीगणेश हुआ है। 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
बहोरीबंद विधानसभा मैं दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता 284 थे।
जिनके घरो मैं मतदान दल पहुँच कर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाया गया।
मतदान कर्मचारी दाएं हाथ में चुनाव सामग्री और बाएं हाथ में बूथ लेकर वोटर्स के घर पहुंचे। दरवाजे से चूल्हे तक बूथ बनाए गए। गांव में घरों में बूथ बनाए जाने वाली तस्वीर देखकर लोगों ने कहा कि लोकतंत्र की यह तस्वीर पहली बार लोकसभा चुनाव मैं देखने को मिल रही है। लोकतंत्र की मजबूती और एक भी वोटर छूट न जाए। इसलिए घरों में बूथ बनाकर मतदान कराया गया ।

मतदान के दिन बूथ पर जाने की स्थिति में नहीं-
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र मे 284 मतदाता ऐसे थे जिनकी होम वोटिंग करानी थी।जिसमे 139 बुजुर्ग व 145 दिव्यांग मतदाता थे। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन बूथ पर जाने की स्थिति में नहीं थे। बूथ पर असमर्थता जताने पर आयोग ने ऐसे वोटर्स के घरों पर ही बूथ की व्यवस्था की है। सोमवार को ऐसे बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर पहुँचा।

बहोरीबंद विधानसभा मैं मतदान प्रक्रिया हुई पूर्ण-

बहोरीबंद विधानसभा मैं चिन्हित हुए 284 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई।284 मैं से 274 वोट डाले गए।शेष बचे 10 मैं से 5 की मृत्यु ,4 बाहर व एक मतदाता जेल मैं है।जो होम वोटिंग हुई है उसमें 142 दिव्यांग व 132 बुजुर्ग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इनका कहना है- राकेश चौरसिया विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी बहोरीबंद

चुनाव आयोग की गाइड लाइन पर दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं की होम वोटिंग प्रक्रिया सोमवार को बहोरीबंद विधानसभा मैं कराई गई।बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का
घरो मैं मतदान कराने मतदान दल पहुँचा।284 मैं से 274 वोट डाले गए।
4 मतदाता जो बाहर है उन्हे मतदान के लिए सूचना दे दी गई है 21 अप्रैल को मतदान होगा।


इस ख़बर को शेयर करें