बोर्ड परीक्षा:साढे चार हजार विद्यार्थियों के लिए बनाये गये 10 परीक्षा केंद्र

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर /सिहोरा:माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। हालांकि स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में केवल दो पंडित लज्जा शंकर झा एवं एमएलबी जबलपुर को केंद्र बनाया गया हैं।

परीक्षार्थी की उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा

सिहोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा की सफल संचालन की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था 20/40/60 छात्रों के अनुरूप की गई है। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए बोर्ड के निर्देश पर सभी 10 परीक्षा केन्द्रों में विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। विभाग ने सिहोरा विकासखंड में एक भी परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील घोषित नहीं किया है। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता दल भी बनाए गए है। इसके अलावा परीक्षा कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।


इस ख़बर को शेयर करें