दो पक्षों में खूनी संघर्ष 1 की मौत 2 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दो पक्षों के बीच जमकर लात घुसे और तलवारें चल गई, एक दूसरे के बीच हुए खून संघर्ष में 1 की मौत हो गई जबकी  2 घायल बताये जा रहे हैं ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना में   दिनंाक 28-12-23 की की रात्रि में जेडीए कालोनी मे झगडा होने की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बमर्न हमराह स्टाफ के पहुची जहाॅ ज्ञात हुआ कि घायलो को मेडिकल कालेज ले जाया गया है, मेडिकल कालेज में अचंल ठाकुर उम्र 25 वषर् निवासी ई ब्लाक क्वाटर नम्बर 2 जेडीए कालोनी बाजनामठ ने बताया कि दिनंाक 28-12-23 की रात लगभग 8 बजे वह अपने भाई नितेश उफर् छोटू के साथ जेडीए कालोनी रिंकू किराना दुकान में सामान लेने गया था।   अमित तागड़े, मनू श्रीवास, शारदा सोनी, सत्यम दुबे दुकान के पास पहले से खड़े थे, मनू श्रीवास गाली देते हुये बोला बहुत गुंडा बन रहा है, उसने गाली देने से मना किया तो अमित तागड़े उसे पकड़कर संजू यादव के घर जेडीए डी ब्लाक तरफ ले गया वहीं एक सफेद रंग की खड़ी कार से तलवार निकाला और गाली गलोज करते हुये बोला कि आज तुम दोनों भाईयों केा नहीं छोडूंगा और तलवार मारा जो उसे वायें तरफ पीछे गदर्न में लगी वह चिल्लाया तो उसका छोटा भाई नितेश उसके तरफ दौड़कर आया, मनु श्रीवास ने अपने कमर में पीछे खोंसा चाकू निकाला और हत्या करने की नियत से उसके भाई नितेश को पेट में मार दिया शारदा सोनी गाली गलौज करते हुये बोला इनको छोड़ना नहीं है सत्यम ने चाकू से हमलाकर उसे सीने में चोट पहुॅचा दी  वह एवं उसका भाई वहीं गिर गये, अनुराग अपनी मोटर सायकल एक्सेस से उसे और छोेटे भाई नितेश उफर् छोटू केा मेडिकल काॅलेज लेकर आया उसके छोटे भाई छोटू उफर् नीतेश उफर् 22 वषर् को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। वहीँ  हषिर्त उफर् मनु श्रीवास उम्र 26 वषर् निवासी जेडीए कालोनी तिलवारा ने बताया कि वह  टेªडसर् का काम करता है दिनंाक 28-12-23 की रात लगभग 8 बजे रिंकू किराने के दुकान से अपने घर तरफ जा रहा था दुकान के बाजू मोड़ पर रोड में छोटू राजपूत, अंचल राजपूत मिले, छोटू राजपूत बोला शराब पीना है एक क्वाटर का पैसा दो, उसने पैसा देने से मना किया तो अंचल राजपूत गाली गलौज करते हुये बोला पैसा देना पड़ेगा, उसने गालियां देने से मना किया तो छोटू राजपूत ने कमर मे खोसे चाकू  से सीने में हमला किया उसने बचाव के लिये हाथ सामने किया जिससे वायें हाथ में चोट आ गयी, छोटू गाली गलोज करते हुये बोला कि आज इन्हें जिन्दा नहीं छोड़ूंगा कहकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया  उसने बचाव किया तो चाकू उसे वायें तरफ पीठ, पसली में लगा वह गिर गया, पुनः छोटू ने चाकू से हमलाकर वायें हाथ मे चोट पहुॅचा दी वह चिल्लाया तो राजू रजक, सूरज निषाद आये और उसे कार से मेडिकल काॅलेज लेकर आये।
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज 
वहीं घटित हुई घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह  (भा.पु.से.) के निदेर्श पर नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा,  एफएसएल अधिकारी डाॅक्टर नीता जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अंचल ठाकुर की रिपोटर् पर धारा 294, 307, 302 भादवि  एवं हषिर्त उफर् मनु श्रीवास की रिपोटर् पर धारा 294, 327, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें