बिलहरी को थाना तो देवगांव को बनाया जाए पुलिस चौकी, युकां ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप की मांग

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव );, आमजनों को शासन की सुविधा की सुविधा का लाभ नजदीक स्तर पर ही मिल जाये लंबी दूरी तय न करनी पड़े इसके लिए सरकारी कार्यालय निर्धारित दूरी के बीच संचालित किए जा रहे है।लेकिन बिलहरी पुलिस चौकी को 40 वर्षों के बाद भी अब तक थाना न बनाये जाने से   लोगो को लंबी दूरी तय कुठला थाना जाना पड़ता है।बिलहरी पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने को लेकर अब मांगें उठना शुरू हो गई।मंगलवार को युकां के द्वारा बिलहरी पुलिस चौकी को थाना व देवगांव को पुलिस चौकी बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की।ज्ञापन के माध्यम से युकां विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि देवगांव मै पारधियों का डेरा जमा हुआ।जहां पूर्व मैं भी अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है।पूर्व मैं हरदुआ पुलिस चौकी थी।लेकिन परिसीमन मैं कुठला मैं यह क्षेत्र चला गया।कुठला की दूरी अधिक होने मैं पुलिस को आने मैं लंबा इंतजार होता है।इसलिए देवगांव को पुलिस चौकी बनाया जाना नितांत आवश्यक है।ठीक इसी प्रकार 40 वर्षों से बिलहरी पुलिस चौकी है,इसका भी उन्नयन कर पुलिस थाना बनाया जाए।


इस ख़बर को शेयर करें