भूता तालाब पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित,मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने दिखाई दिलचस्पी

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – बहोरीबंद जनपद की  ग्राम पंचायत कूडन स्थित भूता तालाब अब पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा!क्योँकि पर्यटन की दृष्टि से विकसित करनें के कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने  दिलचस्पी दिखाई है।गौरतलब है कि कलेक्टर अविप्रसाद द्वारा भूता तालाब के पास गेस्ट हाउस, वृक्षारोपण, नौका विहार एवं अन्य निर्माण कार्य कराये जाने एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं के संबंध मे पत्र प्रेषित किया  था। इस पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक प्रशांत सिंह बघेल ने कलेक्टर द्वारा भेजे गए सुझाव और प्रस्ताव को उपयोगी माना है। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत कूडन को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु भूता तालाब के पास वर्तमान मे उपलब्ध अधोसंरचनाओं, प्रस्तावित अधोसंरचनाओं की आवश्यकता एवं उनका रख-रखाव एवं ओएंडएम प्लान, वन एवं राजस्व विभाग की भूमि की उपलब्धता की जानकारी चाही है। ताकि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो के संबंध मे निर्णय लिया जा सके।जल संसाधन विभाग के उपयंत्री एल एन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  ग्राम पंचायत कूडन मे जल संसाधन विभाग से मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत वर्ष 1927 में भूता तालाब का निर्माण कराया गया था!जिसका केचमेंट एरिया 108.76 वर्ग किलोमीटर है तथा भूता तालाब से 6475 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा रहा है।भूता तालाब को देखने हेतु अन्य जिले के पर्यटक भी यहां पर आते है किन्तु भूता तालाब में उचित सुविधाये न होने के कारण पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पडता है। इसलिये भूता तालाब के पास गेस्टहाउस, वृक्षारोपण, नौका बिहार एवं अन्य निर्माण कार्य जो सौंदर्यीकरण के लिये आवश्यक कराया जाना उचित प्रतीत होता है। यहां पर पर्यटन की गतिविधियां शुरू होने से एक नया पर्यटन केन्द्र विकसित होगा जो वहां के आस पास के लोगो के लिये रोजगार मिलेगा,क्षेत्र का विकास होगा एवं राजस्व वृद्धि होगी!

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें