संविधान निर्माण और देश की आजादी मैं भीमराव अंबेडकर का है महत्वपूर्ण योगदान

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव ):, बहोरीबंद के प्रसिद्ध रुपनाथ धाम मैं संत रविदास सेवा कल्याण समिति के द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई,जिसका अनावरण रविवार को विधायक प्रणय पांडेय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें जाति एवं लिंग भेद से मुक्ति का मार्ग बताया। बगैर भेदभाव के शिक्षा देने के महत्व को समझाया। वर्तमान में महिलाओं का महत्वपूर्ण पदों पर होना संविधान की सामर्थ्य का प्रकटीकरण है।
विधायक ने युवाओं से आग्रह किया कि वे संविधान का अध्ययन करें तथा अपने अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहें। व्यक्ति का सम्मान उसके गुण- दोष के आधार पर होना चाहिये, ना कि उसकी जाति के आधार पर। जाति के आधार पर भेद करना देश को कमजोर करना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराईयों के प्रति हमें संकल्पित होकर काम करना होगा। हम अच्छा समाज तभी बना पायेंगे, जब किसी भी प्रकार का भेदभाव या छूआछूत नहीं हो।
समरसता भाषण से नहीं, आचरण से आयेगी। इसके लिए मैदानी स्तर पर कार्य करना होगा।वही जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने मूर्ति के अनावरण अवसर पर कहा कि संविधान निर्माण और देश की आजादी में डॉ. अम्बेडकर का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। विश्व का सबसे अच्छा संविधान एवं लोकतंत्र भारत का है।केन्द्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य कर रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पारंपरिक हुनर व व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज समाज में लोगों को शिक्षित होने एवं नशे से दूर रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष  लोकेश ब्यौहार,सतीश नायक,सरपंच नरेंद्र सैनी,राकेश पटेल सहित अन्य जनो की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें