लोकसभा चुनाव के पहले कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का मिला तोफा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सामने लोकसभा चुनाव है ऐसे में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने के आदेश 15 मार्च को जारी कर दिए गए। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देय होगा। कार्मिकों को 1 जुलाई 2023 से कुल 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान मार्च 2024 के वेतन के साथ होगा।साथ ही 1 जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की एरियर राश‍ि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: जुलाई, अगस्त व सितंबर 2024 के वेतन के साथ किया जाएगा। 1 जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 तक की अवध‍ि में सेवानिवृत्त या मृत कार्मिकों के प्रकरण में उन्हें या नामांकित सदस्य को एरियर की राश‍ि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।


इस ख़बर को शेयर करें