सहायक यंत्री को सात दिवस मैं हटाए नही तो सरपंच होंगे लामबंद

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): जनपद पंचायत बहोरीबंद मैं पदस्थ सहायक यंत्री शिवम सोनी व सरपंचो के बीच चल रहा विरोधाभास शांत होने का नाम नही ले रहा है।अब सरपंचो ने सहायक यंत्री को हटाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है।
गुरुवार को सरपंच फोरम संघ बहोरीबंद के बैनर तले सरपंचो ने सहायक यंत्री शिवम सोनी को हटाने को लेकर विधायक प्रणय पांडेय को ज्ञापन सौपा।सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सहायक यंत्री शिवम सोनी की मनमानी से सरपंच परेशान है।जिससे पंचायत कामकाज प्रभावित हो रहा है।इसलिए सहायक यंत्री को सात दिवस मैं बहोरीबंद जनपद से स्थानांतरित कर दिया जाए।यदि सहायक यंत्री को हटाया नही जाता है तो फिर समस्त 79 ग्राम पंचायत के सरपंच धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।सात दिवस की अवधि मैं न हटने पर सरपंच पंचायत कामकाज छोड़ जनपद पंचायत कार्यालय बहोरीबंद के सामने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ जायेंगे।इसके साथ ही सरपंचो ने अन्य विषयों को लेकर भी ज्ञापन सौप मांग की।जिसमे सचिव/रोजगार सहायकों का जिनका सरपंचो से तालमेल नहीं है उनका अन्य ग्राम पंचायत स्थानांतरण किया जाए।15 लाख तक के कार्यों का टीएस जनपद स्तर से किया जाए और 25 लाख तक के कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।प्रत्येक ग्राम पंचायतों को एक_एक वित्तीय वर्ष मैं कम से कम एक_एक सुदूर सड़क दी जाए।वित्तीय वर्ष 2022_23 एवम 2023_24 की पांचवें एवम 15 वे वित्त की राशि जो शासन स्तर से बाकी है उसको तत्काल आवंटित की जाए।मनरेगा मद से बाउंड्रीबाल ,नाली निर्माण, पशुशेड,कपिल धारा कूप निर्माण,समतलीकरण खेत तालाब आदि कार्य स्वीकृत किए जाए।साथ ही जितनी भी फाइले जनपद या जिले मैं रुकी पड़ी हुई है उनका टीएस और एएस जल्द से जल्द हो कि काम शुरू हो सके।क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के कारण नवीन कार्य नही हो सकते।इस दौरान सरपंच फोरम संघ ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल,उपाध्यक्ष रितु विकास पांडेय,अमित साहू,अमान सिंह,सुनील गुप्ता,नीरज गुप्ता,आकाश नायक, डॉ किशन पटेल,सुखचैन प्रजापति,अजय राठौर,बसोरीलाल यादव,संतोष पटेल,मंगीलाल चौधरी,सुनील यादव,वीरू नायक,विजय शुक्ला,गुड्डन सिंह,महा सिंह गौड़ सहित अन्य सरपंचो की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें