बारिश होते ही कीचड़ से सराबोर होने लगे मार्ग, आवागमन करना गावों की गलियों मे दुशवार

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद – हर घर नल से जल पहुंचें इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन अभियान चलाया जा रहा है!जिसके तहत गावों मे कार्य जारी है!लेकिन विभागीय अधिकारियो व ठेकेदारो की लाफ़रवाही से वर्षा काल मे रहवासियों को दंश भुगतने विवश होंगे!हाल ही मे हुई वर्षा से जल जीवन मिशन अभियान के कार्यों की पोल खुलकर सामने आ गईं!ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के वार्डों मै पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए खोदी गईं सड़को का समतलीकरण नही कराया गया!जिससे वार्डों की सडके बदहाल हो गईं!कीचड से मार्ग सरोबोर हो गये!जिससे आवागमन करना दुशवार हो रहा है!लोगो को आवागमन करने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!
स्थानीय जनो के द्वारा पीएचई विभाग व ठेकेदारों की मनमानी को दोषी ठहराया!उनका कहना था कि 4 माह पहले पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए गलियों को खोदा गया था!
लेकिन मार्गो का समतलीकरण नही कराया गया!
जबकि ठेकेदार को मार्ग के समतलीकरण के लिए कई बार कहा गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया!
जिस कारण वर्षा काल मे रहवासियों को आवागमन मे खामियाजा भुगतना पड़ेगा!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

धरवारा मे भी हाल बदहाल-

ग्राम पंचायत धरवारा मे भी जल जीवन मिशन कार्य मे ठेकेदार की लाफ़रवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा!
यहां भी पाइप लाइन विस्तारीकरण के लिए खोदी गईं सड़को का समतलीकरण नहीं कराया गया!
जिससे सडके कीचड से सरोबोर हो गईं!
जिससे आवागमन करना दुशवार हो रहा है!
यहां भी ठेकेदार की मनमानी से मार्गो का समतलीकरण नही किया गया!

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है – अनिल चुमल्के उपयंत्री पीएचई विभाग

स्लीमनाबाद व धरवारा मे जल जीवन मिशन अभियान के तहत कार्य करने वाले ठेकेदारो को  खुदाई मार्गो का समतलीकरण करने कहा गया था!
कुछ जगहों पर समतलीकरण कार्य किया गया है कुछ जगहों पर बाकी है उन मार्गो का भी जल्द समतलीकरण हो जाये इसके लिए ठेकेदारों को निर्देशित किया जायेगा ताकि लोगों को आवागमन मे समस्या उतपन्न न हो!

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें