श्रीराम लला की जयकारों के बीच घरो मैं गूंजी किलकारी

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): अयोध्या मैं भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को हुई।इस पावन पुनीत अवसर पर बहोरीबंद विकासखण्ड के घरो मैं किलकारियां भी गूंजी।जिन घरों मैं किलकारियां गूंजी उन लोगो ने अपने आप को धन्य माना।क्योंकि ऐसे पावन पुनीत अवसर पर जब भगवान श्रीराम लला अयोध्या मैं विराजमान हुए।स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं दो प्रसव हुए।दोनो ही माताओं ने बेटों को जन्म दिया।इस पावन अवसर पर परिजनों ने जन्मे बेटों नाम भी राममय कर दिया।डॉ शिवम दुबे ने बताया कि स्लीमनाबाद अस्पताल मे दो गर्भवती महिलाये साहिना सपेरा ग्राम सिहुडी व आरती कोल ग्राम कोहका निवासी ने सोमवार को बेटों को जन्म दिया।साहिना ने जिस बेटे को जन्म दिया उसका नाम राम व आरती ने जिस बेटे को जन्म दिया उसका नाम रघुनाथ रखा गया।इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेवरी,बाकल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मैं एक-एक प्रसव हुआ।गौरतलब है कि श्रीराम के प्राण- प्रतिष्ठा के अवसर गर्भवतियों महिलाओं मैं भी आनंद दिखा।पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि सोमवार को पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रही। प्रभु राम का जन्म अभिजीत योग में हुआ था। 22 जनवरी को भी अभिजीत योग लंबे समय तक रहा। यही नहीं रात्रि में पड़ने वाले अभिजीत मुहूर्त में भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ था। अभिजीत मुहूर्त में सभी प्रकार के दोषों को नष्ट करने की ताकत होती है। इसलिए इस मुहूर्त को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।


इस ख़बर को शेयर करें