विद्यार्थी परिषद ने सिहोरा महाविद्यालय का किया घेराव 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा के संस्थापक स्वर्गीय श्याम सुंदर अग्रवाल एवं मां सरस्वती  के सम्मान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज महाविद्यालय का घेराव किया।

लगाये ये आरोप 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है की सदैव उनका संगठन संगठन राष्ट्रीय हित में काम करता आया है,अभाविप का आरोप है की महाविद्यालय में लगातार महापुरुषों एवं हमारे देश के आदर्श का अपमान आयोजन देखने को मिल रहा है,शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा के संस्थापक महान पुरुष स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर अग्रवाल  की प्रतिमा लंबे समय से बिना देखभाल के उचित स्थान से इतने नीचे रखी है जहा से लोग चप्पल जूते पहनकर निकलते है जो उनको अपमानित करने जैसा है, ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी का फटा वा अवस्थित चित्र महाविद्यालय में गंदगी भरे स्थान पर रखा है , 14 फरवरी बसंत पंचमी को जिस ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है उस दिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा चित्र का सही रखरखाव न कर सरस्वती जी का अपमान किया गया ,जिसकी विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहोरा इस प्रकार का महानपुरुष स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी का चित्र लेकर मां सरस्वती जी के सामने बैठकर छात्रो ने घंटो आंदोलन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।

क्या है मांग 

वही छात्रो के इस आंदोलन में महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष राजा मोर को अभाविप पदाधिकारीओ ने शिक्षा मंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की यदि दोषियों के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए,

ये रहे उपस्थित 

ज्ञापन सौपते समय सिहोरा विद्यार्थी विस्तारक राहुल विश्वकर्मा, सिहोरा जिला संयोजक आनन्द श्रीवास , महाविद्यालय कार्यकारिणी अध्यक्ष देवचंद पटेल , महाविद्यालय मंत्री वा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राशि जैन , महाविद्यालय उपाध्यक्ष – नीलू चौधरी , कृष्ण कुर्मी , हुमा सिद्दीगी , खेलो भारत संयोजक सरस्वती कुर्मी , nss प्रमुख अन्नू बर्मन , नगर सह मंत्री सुधीर बर्मन , ऋतु बर्मन, प्राची साहू , कार्यकारिणी सदस्य प्रिय दहिया, रामलोचन ,लछमी मेहरा , जय चौधरी, वा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं रही।


इस ख़बर को शेयर करें