राज्याभिषेक के बाद प्रभु श्रीराम ने सिखाया भाईचारे का महत्व,रामलीला के मंच पर सजी अयोध्या 

इस ख़बर को शेयर करें

राजेश मदान :बैतूल। रविवार रात प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ भव्य रामलीला का समापन हुआ, जिसमें भाई भाई के प्रेम का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। प्रभु श्रीराम ने भरत और राम के प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से समृद्ध भाई को अपने कमजोर भाई की सहायता करनी चाहिए। श्रीराम ने यह सिखाया कि भाई के लिए राज्य त्याग करने वाला केवल राम ही हो सकता है। इस प्रेरणा से लोगों को भाईचारे और सहयोग की भावना सिखाई गई।
श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के राजेश मदान ने बताया कि प्रभु श्रीराम ने अपने राजतिलक के बाद परिवार और समाज में एकता का संदेश देने वाले अनेक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर रामलीला में राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया, जहां लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम जब अयोध्या लौटे, तो पूरे अयोध्या नगरी में खुशियों की लहर दौड़ गई।राम दरबार को विशेष रूप से सजाया गया मंच दर्शकों के लिए भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बन गया, जहां भगवान श्रीराम का विधिवत राजतिलक किया गया। दर्शकों ने श्रीराम दरबार के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। सियापति श्रीरामचंद्र की जय-जयकार और भक्ति की गंगा ने समस्त उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

Oplus_131072

खप्परों से उतारी आरती
समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला के सफल समापन पर जमकर आतिशबाजी की, वहीं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी का मंच पर भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित भक्तों ने खप्परों से आरती उतारकर तिलक लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी जिला सीधी के कलाकारों ने रामलीला की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
समापन समारोह के दौरान श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं शिक्षाविद पं.कांत दीक्षित, अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, हरिओम सतीजा और अशोक मदान के करकमलों से सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
आयोजन में रमेश मिश्रा, प्रेमशंकर मालवीय, अक्षय वर्मा, राजकुमार अग्रवाल, विकास मिश्रा, सरबजीत सिंह अहलूवालिया, पिंटू राजसिंह परिहार, अभिषेक जैन, पवन शर्मा, पम्मा बिहारे सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी रामलीला देखने पहुंचे थे। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी पदाधिकारियों, मीडिया कर्मियों और शहरवासियों का आभार प्रकट किया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें