विधायक निर्वाचित होने के बाद जनता का आभार करने गाँवो मैं पहुँचे विधायक प्रणय पांडेय
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): विधानसभा चुनाव 2023 मैं प्रदेश मे भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है।वही बहोरीबंद विधानसभा मैं भाजपा से प्रणय पांडेय निर्वाचित हुए है।प्रणय पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह को 23 हजार 622 वोटों से हराया व लगातार दूसरी बार विधायक बने।
विधायक निर्वाचित होने के बाद रविवार को विधायक प्रणय पांडेय आमजनमानस का आभार करने गाँवो मैं पहुँचे।
विधायक का हुआ भव्य स्वागत किया गया तुलादान-
विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रणय पांडेय रविवार को आभार देने जनमानस के बीच विधानसभा क्षेत्र के गाँवो में पहुँचे।आभार कार्यक्रम की शुरुआत प्रणय पांडेय ने ग्राम पंचायत छपरा से की।जहां विधायक का तुलादान किया।
इसके बाद विधायक ग्राम कोहका हरिदास महाराज के मंदिर पहुँचे।जहां पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।
इसके बाद स्लीमनाबाद मैं जगह-जगह विधायक के स्वागत के लिए मंच लगे रहे।जगह-जगह विधायक का स्वागत किया व तुलादान किया गया।विधायक ने अभूतपूर्व स्वागत देख जनता जनार्दन का आभार किया।इसके बाद ग्राम तेवरी मैं भी विधायक का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जन भागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम गोलू तिवारी,रतन गुप्ता,रवि दुबे, उम्मेद सिंह,विजय शुक्ला,गणेश तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला,राहुल सिंह ठाकुर,चंद्रशेखर अग्रहरि,सुनील गुप्ता,नीरज गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं व जनमानस की उपस्थिति रही।इसके बाद ग्राम पिपरिया परौहा, खरखरी,खम्हरिया,कैमोरी,बिलहरी,तिलगवा,इमलाज व बांधा पहुँचे।बांधा के प्रसिद्ध लघु वृन्दावन धाम मैं पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की।जगह -जगह नवनिर्वाचित विधायक का भव्य स्वागत किया गया।ढोल- नगाड़ों ,आतिशबाजी के बीच मंगलकलशो से नवनिर्वाचित विधायक की भव्य अगवानी की गई।विजयी जुलूस मैं बड़ी संख्या मे लाडली बहनों सहित आमजनमानस उमड़ा।
विधायक प्रणय पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों व जनता का आभार जताया और कहा कि आगामी पांच वर्षों तक जो विकास कार्य रह गए उनको ततपरता के साथ पूर्ण किया जाएगा ।
अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया-
आभार कार्यक्रम के दौरान स्लीमनाबाद ,बिलहरी मैं भरे मंच से नवनिर्वाचित विधायक ने अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताया।दो टूक लहजे मैं कहा कि क्षेत्र की जनता के कार्य न रोके जाए।पात्रता रखने वाले हर व्यक्ति का काम प्रमुखता के साथ करें।यदि काम न करने की शिकायत मिली तो फिर कारवाई के लिए भी तैयार रहे।इस दौरान जनपद अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य पप्पू मिश्रा,अश्विनी गौतम,भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी,उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले, सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
22 जनवरी 2024 को घर-घर में मनाये दिवाली-
आभार कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रणय पांडेय ने कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा की ओर ले जाएंगे ।साथ ही कहा 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला अयोध्या मैं विराजमान होंगे ।इस पावन पर्व पर सभी अपने घरों मैं दिवाली मनाए।