100 साल बाद होली पर पड़ेगा चंद्रग्रहण; जानें सही तिथि और अपनाएं राशि अनुसार उपाय

इस ख़बर को शेयर करें

ज्योतिषचार्य निधिराज त्रिपाठी :इस साल होली पर साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है और ऐसा 100 साल बाद होने जा रहा है। यह चंद्रग्रहण कन्या राशि में लगेगा।

होली पर चंद्र ग्रहण
बता दें कि इस साल सौ साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण लग रहा है। इस चंद्र ग्रहण की शुरुआत 25 मार्च की सुबह 10 बजकर 23 मिनट से होगी। वहीं इसका समापन दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

चंद्र ग्रहण का होली पर प्रभाव
जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि इस साल पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। ऐसे में, यदि चंद्र ग्रहण पड़ जाए तो इसके सूतक काल के कारण पूजा पाठ कार्यक्रमों पर असर पड़ता है और ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा और इसका असर भी होली के त्योहार पर नहीं पड़ेगा लेकिन कई राशियों पर इसका असर अवश्य देखने को मिल सकता है।


इस ख़बर को शेयर करें