आचार्य श्रीराम शर्मा के विचार भारतीय ऋषि संस्कृति का निचोड़ हैं”: शेषराव यादव

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा: अखिल विश्व गायत्री तीर्थ परिवार छिंदवाड़ा द्वारा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मार्गदर्शन में शिक्षक गरिमा व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव व वंदनीया माताजी के दिव्य संरक्षण में गायत्री शक्ति पीठ मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

युग निर्माता संत थे श्रीराम शर्मा

समारोह के मुख्य अतिथि शेषराव यादव ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा के विचार भारतीय ऋषि संस्कृति का सारगर्वित निचोड़ हैं, जिनसे भावी पीढ़ियां जीवन प्रबंधन के लिए सदैव उनकी ऋणी रहेंगी। विशेष अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा दिव्य वैदिक वाणी के युग निर्माता संत थे, जिन्होंने मनुष्यता निर्माण के लिए अपना जीवन अध्ययन में खपा दिया था। प्रेरक वक्ता प्रो. अमर सिंह ने कहा कि आचार्य श्रीराम शर्मा जैसी मेधावी विभूतियां हजारों सालों में धरा पर मानवता की पीड़ा को कम करने संकट मोचक की भूमिका अदा करने के लिए अवतरित होती हैं। समारोह में श्रीमती विजया यादव, दिनेश वर्मा, जी. एस. ठाकुर, सहायक संचालक उमेश सातनकर, पेंच टाईगर रिज़र्व सिवनी के बी. पी. तिवारी, जिले के समस्त सम्माननीय शिक्षक, पुरस्कार प्राप्तकर्ता छात्र, अशोक माहोरे, गोविंद माहोरे, सुश्री कमला डेहरिया दीदी ,श्रीमती मनीषा मिश्रा, सुधीर मिश्रा, डॉ. योगेश सिसोदिया, डॉ. एस. के. ब्योहार, दिलीप शर्मा, श्रीमती अनिता शर्मा, श्रीमती माला कनौजिया, श्रीमती शिखा वर्मा (जिला संयोजक ,भा. सं ज्ञान परीक्षा), सुभाष वर्मा(प्रांतीय सह संयोजक) एवं गायत्री परिवार के सभी गणमान्य जन उपस्थित थे । मंच संचालन श्री दिलीप माकड़े ने किया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें