मझगवां में गेहूं से भरी ट्रेक्टर ट्राली चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :मझगवां में गेहूं से भरी ट्रेक्टर ट्राली चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।
क्या है मामला
मझगवां थाना क्षेत्र में दिनांक 18/05/24 को नंदकुमार पटेल पिता सुखदेव प्रसाद पटैल उम्र 36 वर्ष निवासीग्राम खम्हरिया की गेंहू से भरी ट्राली उसके खलिहान(खेत) में नायरा पेट्रोल पंप खम्हरिया केपास खड़ी थी तथा उसके चाचा भारत पटैल जिनका वहीं खेित पर घर बन रहा है छत का लेण्टरडालने ठेकेदार भूरा से लिफ्ट मगांये थे लिफ्ट लेकर क लाल रंग का 275 महिन्द्रा ट्रेक्टर आयाथा जो खेत में खड़ा था। उस महिन्द्रा 275 ट्रेक्टर क्र.MP-20-AB-4412 से गेहूं से भरी ट्रालीकोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मझगवां में अपराध धारा सदर कापंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पारूल शर्मा के निर्देशनएवं निरीक्षक लोकमन प्रसाद अहिरवार थाना प्रभारी मझगवां के नेतृत्व में एसडीओपी कार्यालयसिहोरा एवं थाना मझग्वां से टीम गठित कर चोरी गये माल-मसरूका एवं अज्ञात आरोपी कीसरगर्मी से तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई।
ऐसे पकड़ में आये आरोपी
वहीं आरोपीगणों की तलाश पतासाजी के दौरान फनवानीटोल, मोहतरा टोल, एवं आसपास संभावित रास्तों लगे सीसीटीव्ही फोटेज एवं पूर्व कीघटनाओं में संलिप्त संदेहियों से पूछताछ की गई। सायबर सेल से जानकारी संकलित की गईतथा स्थानीय थाना क्षेत्र एवं आसपास मुखबिर लगाये गये जिसके आधार पर संदेही 1.संजयउर्फ भूरा पटैल पिता लखन पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लटुआ(लखनपुर) थाना सिहोराजिला जबलपुर, 2. शंकर चौधरी पिता स्व. गुलाब चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी इमलहा शिवाजीवार्ड नं.-09 सिहोरा थाना सिहोरा जिला जबलपुर, 3. अमित भूमिया पिता बिहारी लाल भूमियाउम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लटुआ(लखनपुर) थाना सिहोरा जिला जबलपुर, 4. जितेन्द्र उर्फ जित्तूपटेल पिता जवाहर पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना गोसलपुर हाल पालीवालकालोनी खितौला को काफी मशक्त कर घेराबंदी कर पकड़र अभिरक्षा में लेकर अपराध घटना केसंबंध में पूछताछ की गई जिन्होनें दिनांक 17-18 मई 2024 की दरम्यान रात्रि ग्राम रखम्हरिया(फनवानी) पेट्रोल पंप के पास खेत में गेंह से भरी ट्राली एवं महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP-20-AB-4412 को चोरी करना स्वीकार किये ।
जप्ती
वहीँ आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर उक्त आरोपियों सेट्रेक्ट्र-ट्राली कीमती 5,50,000 रूपये , ट्रेक्टर चालू करने में उपयोग की गई लोहे की आकड़ी ,गेंहू विक्रय की रसीद, प्लास्टिक का गुम्मा, गेंहू बिक्री के 63,000 रूपये, घटना में प्रयुक्त प्लेटीनामोटरसाईकिल मो.सा. क्र. MP-20-ZA-2441 कीमती करीबन 50,000 रूपये,घटना में प्रयुक्तमोबाईल फोन कीमती करीबन 22,000 रूपये जुमला 685000 रूपये मसरूका बरामद की गईहै। कार्यवाही दौरान उनि. आर.पी. चौधरी, सउनि विजय कुमार डेहरिया, एसडीओपी कार्यालयके आर.2963 नीरज चौरसिया, म.प्र.आर. 1747 राधा सिंह, आर.519 हरिनारायण, आर.509आकाश सोनेकर, आर. 1642 उदय प्रजापति, 2163 दयाराम परते, की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।