सिहोरा में लागू की जाए नगर वन योजना, नही है कोई भी ऑक्सीजन जोन न ही पार्क

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सिहोरा ने एसडीएम सिहोरा के मार्फत जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सिहोरा में नगर वन बनाने की मांग की है साथ ही कोई भी पार्क नही होने पर ध्यान आकर्षित कर पार्क विकसित करने आग्रह किया है।मंच के सदस्यो ने बताया की किसी भी रहवासी क्षेत्र में कम से कम 30% क्षैत्र में वृक्ष होना चाहिए तभी उस एरिया का ऑक्सिजन जोन संतुलित रहता है परंतु सिहोरा में न पार्क है न सड़कों के किनारे वृक्ष है और न ही ग्रीन जोन है।ज्ञापन के माध्यम से सन्तोष वर्मा, रणधीर राय, जितेंद्र श्रीवास, आकाश बिरहा, मुन्नू सेन, प्रांजल तिवारी आदि सदस्यो ने सिहोरा की आबोहवा को विश्व स्वास्थ संगठन की गाइडलाइन के अनुसार बनाने हेतु नगर वन तथा पार्क विकसित करने, सड़को के किनारे वृक्षारोपण करने की मांग की है।

 


इस ख़बर को शेयर करें