योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन और समावेशी विकास पर हुई सारगर्भित चर्चा,जनप्रतिनिधियों ने दिए कई सुझाव

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी (सुग्रीव यादव );, कलेक्ट्रेट कार्यालय में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा ,मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आगामी 3 जनवरी को आयोजित होने वाली संभागीय समीक्षा बैठक सहित जिले में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों और जनहित के कई अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित अन्य जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने, विकास कार्यो में लापरवाही को रोकने और सरकार की योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने जैसे विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक की गई।बैठक के दौरान जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियां एवं हितलाभ वितरण पर चर्चा की जाकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने- अपने सुझाव दिये गए।बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग भवन, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग सहित जिले में अन्य विभागों के माध्यम से संचालित हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की जा जाकर कार्यो गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के महत्वपूर्ण सुझाव उपस्थिति जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए।

 


इस ख़बर को शेयर करें