पलक झपकते ही ऑटो से एक बोरा राजश्री चोरी  

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: आटो में लोड राजश्री गुटका का 1 बोरा चुराकर चोर फरार हो गए,मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गढ़ा में दिनंाक 15-2-24 को विकास पटैल उम्र 25 वषर् निवासी स्टेशन रोड भेड़ाघाट ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह घर पर ही किराना की दुकान चलाता है दिंनाक 12-2-24 को दोपहर लगभग 12-30 बजे अपने छोटे हाथी आटो क्रमांक एमपी 20 जीबी 2016 से माल डिलेवरी करने निकला था पिसनहारी मढ़िया में रोड अरूण टेªडसर् से माल लोड करा रहा था उसके आटेा में पहले से राजश्री गुटखा के 3 बोरे रखे थे वह अरूण टेªडसर् वाले से बात कर रहा था जिसके कमर्चारी सामान लोड कर रहे थे उसी समय 2 लड़के एक्सिस से आये और उसके आटो में रखे राजश्री गुटखा के बोरों मे से एक बोरा उठाये और चोरी कर एक्सिस में रख कर भागने लगे, उसने देखा तो पीछे दौड़कर आवाज लगाई दोनेां एक्सिस से उसका राज श्री गुटखा से भरा बोरा जिसमें 104 बंडल गुटखा कीमती लगभग 19 हजार 100 रूपये के थे  चुराकर भाग गये।वहीँ पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now


इस ख़बर को शेयर करें