मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में रखा गया सामूहिक उपवास 

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार के दिन सिहोरा में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सहसचिव संतोष वर्मा एवं विधानसभा के अन्य तमाम नेताओं ने सामूहिक उपवास एवम हनुमान चालीसा पाठ किया,दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता, दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सामूहिक उपवास रखा गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

विपक्ष को खत्म करने की साजिश 

वहीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश  जिला उपाध्यक्ष  रणधीर राय ने कहा केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार लगातार विपक्ष पर हमला कर खत्म करने में लगी है इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, और विजय नायर को केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने फर्जी शराब नीति में गिरफ्तारी कर चुकी है। केन्द्र की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को INDIA गठबंधन के बनते ही अपनी हार नजर आ रही हैं।दिल्ली का फर्जी शराब नीति घोटाले में ईडी और सीबीआई 15 महीनों के बाद आज तक एक धेले भर का कोई एक सबूत नहीं दे पाई । सुप्रीम कोर्ट के लगातार सबूत मांगने पर न तो कोई सबूत दे पाई।यह केस एक दम निराधार है केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी की स्वच्छ ईमानदार छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी केजरीवाल से डरती है इसलिए लगातार केजरीवाल सरकार पर हमले किए जा रहे है। आज के कार्यक्रम में मदनमोहन दाहिया, अमजद मंसूरी,संजय पाठक,प्रवीण पटेल,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा, श्रीमती सुमन पटेल आदि कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें