विकास की अवधारणा पर नगर सरकार का होगा बजट पेश

इस ख़बर को शेयर करें

Sihora city government will present the budget:नगर सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। । बजट सत्र दोपहर 2 बजे वार्ड न.11के सामुदायिक भवन में प्रस्तुत होगा। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के दूसरे कार्यकाल में पेश होने वाले बजट में दो दर्जन से अधिक एजेंडे को सम्मलित करने की बात सामने आई है । वहीं , नगर पालिका अध्यक्ष इस बार बजट को विशेष सम्मलेन आयोजित कर पेश करेगी। बताया यह जा रहा कि इस बार का बजट पूर्व साल की तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर आय का होगा, दूसरी तरफ नगर सरकार नगरवासियों की अपेक्षा पर खरा उतरने लोक लुभावने विकास कार्यो को शामिल करने की उम्मीद भी है। जिसके लिए शहरवासियों के लिए सौगत का पिटारा ख़ोला जा सकता है।जबकि सूत्रों के मुताबिक इस बार भी लाभ का बजट सदन में अध्यक्ष रखेगी। बहरहाल अब देखना यह होगा कि नगर सरकार इस बार अपने बटज में जनता व शहर के लिए किस स्तर में बजट को रखा है।

*ये सौगात मिल सकती है*

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

नगर पालिका परिषद के सूत्रों पर यकीन किया जाए तो बजट में अनेक विकास योजनाओं को सम्मिलित किया गया है एक्सीडेंट जॉन बन चुके रेलवे स्टेशन रोड पेट्रोल पंप तिराहे से खम्परिया एसटीडी तक डिवाइडर युक्त आधुनिकरण के अलावा सिहोरा खितोला उपनगर को जोड़ने हेतु बरझा लिंक रोड, खिलाड़ीयो के लिए बारी बहू स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम के अलावा नगर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात मिल सकती है।

*विकास कार्य कागजो में*

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

शहर में कई ऐसे प्रस्तावो को पिछले बटज में रखा गया था, जिसमें विकास की अवधारणा के नाम पर भारी भरकम राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन विडंबना यह रहा कि विगत वर्षो मे कोई भी विकास कार्य को अमलीजामा नहीं पहन पाया, विकास कार्य धरातल में नही आने से सदन का सत्र हंगामेदार व गहमागहमी के बीच संचालन होने के आसार है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें