विकास की अवधारणा पर नगर सरकार का होगा बजट पेश

इस ख़बर को शेयर करें

Sihora city government will present the budget:नगर सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। । बजट सत्र दोपहर 2 बजे वार्ड न.11के सामुदायिक भवन में प्रस्तुत होगा। नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के दूसरे कार्यकाल में पेश होने वाले बजट में दो दर्जन से अधिक एजेंडे को सम्मलित करने की बात सामने आई है । वहीं , नगर पालिका अध्यक्ष इस बार बजट को विशेष सम्मलेन आयोजित कर पेश करेगी। बताया यह जा रहा कि इस बार का बजट पूर्व साल की तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर आय का होगा, दूसरी तरफ नगर सरकार नगरवासियों की अपेक्षा पर खरा उतरने लोक लुभावने विकास कार्यो को शामिल करने की उम्मीद भी है। जिसके लिए शहरवासियों के लिए सौगत का पिटारा ख़ोला जा सकता है।जबकि सूत्रों के मुताबिक इस बार भी लाभ का बजट सदन में अध्यक्ष रखेगी। बहरहाल अब देखना यह होगा कि नगर सरकार इस बार अपने बटज में जनता व शहर के लिए किस स्तर में बजट को रखा है।

*ये सौगात मिल सकती है*

नगर पालिका परिषद के सूत्रों पर यकीन किया जाए तो बजट में अनेक विकास योजनाओं को सम्मिलित किया गया है एक्सीडेंट जॉन बन चुके रेलवे स्टेशन रोड पेट्रोल पंप तिराहे से खम्परिया एसटीडी तक डिवाइडर युक्त आधुनिकरण के अलावा सिहोरा खितोला उपनगर को जोड़ने हेतु बरझा लिंक रोड, खिलाड़ीयो के लिए बारी बहू स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम के अलावा नगर की सबसे बड़ी समस्या गंदे पानी की निकासी के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात मिल सकती है।

*विकास कार्य कागजो में*

शहर में कई ऐसे प्रस्तावो को पिछले बटज में रखा गया था, जिसमें विकास की अवधारणा के नाम पर भारी भरकम राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन विडंबना यह रहा कि विगत वर्षो मे कोई भी विकास कार्य को अमलीजामा नहीं पहन पाया, विकास कार्य धरातल में नही आने से सदन का सत्र हंगामेदार व गहमागहमी के बीच संचालन होने के आसार है।


इस ख़बर को शेयर करें