दुनिया के ऐसे देश जहाँ शराबी होते जा रहे लोग ? जानिए भारत कौन से नंबर में है ?

इस ख़बर को शेयर करें

people becoming drunk;लोग नशे के आदि होते जा रहे हैं,भारत समेत पूरी दुनिया में शराब पी जाती है. हर साल हजारों लाखों करोड़ों की शराब बिकती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं. चलिए आपको बताते हैं सबसे ज्यादा शराब पीने वाले देशों के बारे में. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि इन देशों में लोग हर साल कितना शराब पी जाते हैं.

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्या कहती है रिपोर्ट ?

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा शराब पीने वाले लोग लातविया देश में रहते हैं. यहां पर हर साल औसतन 13.19 लीटर शराब प्रति व्यक्ति की खपत है. दूसरे नंबर पर मोल्दोवा देश का नाम आता है. यहां हर साल लगभग 12.85 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शराब की खपत होती है. तीसरे नंबर पर जर्मनी है. यहां एक साल में एक व्यक्ति 12.79 लीटर शराब पी जाता है. चौथे नंबर पर है लिथुआनिया. यहां एक व्यक्ति हर साल 12.78 लीटर शराब पी जाता है. जबकि, पांचवें नंबर पर है आयरलैंड. यहां हर साल 12.75 लीटर शराब एक व्यक्ति पी जाता है.

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

भारत में कितने लोग शराब पीते हैं ?

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस संख्या में 95 फीसदी पुरुष हैं. सबसे बड़ी बात कि इन पुरुषों की आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है. इसके अलावा इस संख्या में पांच फीसदी महिलाएं हैं, जो शराब का सेवन करती हैं.

राज्य के हिसाब से डेटा 

क्रिसिल नाम की एक सर्वे कंपनी ने 2020 में पूरे देश में एक सर्वे किया था. इस सर्वे में पता चला कि देश के पांच राज्य ऐसे थे जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. छत्तीसगढ़ इनमें पहले नंबर पर था. यहां की कुल आबादी का करीब 35.6 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं. वहीं त्रिपुरा इसमें दूसरे नंबर पर है. यहां की कुल आबादी के 34.7 फीसदी लोग शराब पीते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश है. यहां की कुल आबादी का 34.5 फीसदी लोग नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं.

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें