जल संसाधन विभाग दो वर्षों का आय-व्यय लेखा करे प्रस्तुत, नहरों का गुणवत्ता युक्त सामग्री से कराए निर्माण कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/बहोरीबंद(सुग्रीव यादव): जनपद सभागार बहोरीबंद मैं जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल की अध्यक्षता मैं सामान्य सभा की बैठक बुधवार को आयोजित हुई।जिसमे जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल ने विभिन्न विभागो के कार्यो की समीक्षा की।जिसमे जनपद अध्यक्ष ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने उपयंत्री एलएन तिवारी को हिदायत देते हुए कहा कि रुपनाथ जलाशय से बम्होरी माइनिंग नहर का जो निर्माण कार्य चल रहा है वह गुणवत्ताहीन सामग्री से किया जा रहा।जिसमे डस्ट व सफेद गिट्टी का प्रयोग ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है।
उक्त प्रकार का कार्य कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।इसलिए जहां-जहां नहरों के मरम्मतीकरण का कार्य जारी है,वहां का सतत निरीक्षण करें और गुणवत्ता युक्त कार्य कराए।यदि ठेकेदार मनमानी कर रहे है तो ऐसे ठेकेदारो के टेंडर निरस्त करें।साथ ही बैठक मे मसन्धा व छपरी जलाशय का जो आवंटन पट्टा मत्स्य कार्य हेतु दिया गया था,उसे निरस्त किया।जनपद अध्यक्ष ने उपयंत्री एलएल तिवारी को छपरा जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा।साथ ही उपयंत्री के द्वारा सामान्य सभा की बैठक मे यह मुद्दा रखा गया कि विकासखण्ड अंतर्गत जितने भी जलाशय है,जिन-जिन जलाशयों से सिंचाई के पानी किसानों को दिया जाता है।उन क्षेत्रों के किसानों के द्वारा राशि जमा नही की जा रही है।पूरे विकासखण्ड मैं लगभग दो वर्षों से किसान जलकर राशि जमा नही कर रहे है जो डेढ़ से दो करोड़ की राशि किसानों से वसूलने को है।जिस पर जनपद अध्यक्ष ने जल संसाधन विभाग ने दो वर्षों का आय-व्यय लेखा-जोख़ा प्रस्तुत करने को कहा।साथ ही यह भी कहा ऐसे जलाशय जिनका आवंटन अभी नही हुआ है,आवंटन होने तक जनपद पंचायत के द्वारा उन जलाशयों का प्रयोग मत्स्य पालन के लिए किया जाएगा।साथ ही जनपद अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के बीईओ व बीआरसी से विकासखण्ड अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलो के बारे समुचित संसाधन की जानकारी मांगी।साथ ही कहा कि जो निर्धारित समय स्कूल संचालन का उसी समय पर विद्यार्थियों को स्कूल निजी संस्थान लाये।यह देखने मे आ रहा है कि बसों मैं 2 घण्टे पहले से ठूस-ठूस कर बच्चों को बैठाकर लाया जाता है।कुछ निजी संस्थान विद्यार्थियों को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहे है।इसलिए इन निजी संस्थानों का सतत निरीक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
साथ ही कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि विकासखण्ड अंतर्गत जहाँ -जहाँ गौशला है वहां बायो गैस संयंत्र स्थापित करें।जिससे गौशाला संचालन कर रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष सोनम चौधरी, दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील जयरत्नम,जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,परियोजना अधिकारी सतीश पटेल,एसएडीओ आर के चतुर्वेदी, बीईओ अशोक झारिया,बीआरसी प्रशांत मिश्रा,एसडीओ विकल्प पटेल,उपयंत्री एल एल तिवारी,विकासखण्ड प्रबंधक अजय पांडेय सहित अन्य विभाग प्रमुखों व जनपद सदस्यों की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें