गोसलपुर में 2 सागौन तस्कर गिरफ्तार,1 लाख रुपये कीमती सागौन की सिल्लियां पिकप वाहन सहित जप्त
जबलपुर :सागौन तस्करी में लिप्त 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 34 नग सागौन की सिल्लयॉ कीमती एक लाख रूपये की एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप लोडिंग वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है पूरा मामला
मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी गेासलपुर प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनंाक 15-1-24 दौरान पेट्रोलिंग के बरनू तिराहा के पास केवलारी रोड तरफ से एक लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 2678 आते दिखी, पुलिस को देखकर पिकअप का चालक भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया, वाहन मे 2 व्यक्ति बैठे मिले नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम सतीश ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी कुदवारी थाना अधारताल तथा कृष्णपाल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी थाना जय सिंह नगर जिला शहडोल वर्तमान पता नर्मदा नगर गोहलपुर बताया ,पिकअप वाहन में क्या सामान लोड है पूछने पर टालमटोल करते हुये बातें करने लगे संदेह होने पर चैक करने पर पिकअप में ऊपर से नीली पन्नी ढकी थी जिसे हटाकर देखने पर 34 नग सागौन की लकड़ी सिल्लियां कीमती लगभग एक लाख रूपये की लोड पाई गईं, उक्त सागौन की लकड़ी के परिवहन के संबंध में पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, आरोपियों द्वारा वाहन में लोड सागौन की लकड़ी चोरी कर बिना टीपी एवं बिना परिवहन पास के अवैध रूप से परिवहन करते पाया जाने पर आरोपयिों के कब्जे से 34 नग सागौन की सिल्लियां बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 2678 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 भादवि तथा 15, 26(1)(एफ), 41, 41 ए, 5 भारतीय वन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-*
सागौन की सिल्लियॉ अवैध रूप से परिवहन करते हुये 2 आरोपियों रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी, आरक्षक सोनू झा, सैनिक शिवकुमार दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।