ईश्वर के चरणों मे जुड़े रहो वही सच्चा आधार है, भव्य कलश शोभायात्रा के साथ राखी स्थित श्री दादा रमैया कुटी मैं श्री राम महायज्ञ प्रारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); समीपस्थ ग्राम पंचायत राखी स्थित श्री रमैया कुटी धाम मैं विश्व कल्याण की कामना को लेकर रविवार से श्री राम महायज्ञ प्रारंभ हो गया।
भव्य कलश शोभायात्रा निकली जो पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुँची।शोभायात्रा मैं कन्याएं व महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर रामनाम की धुन शोभायात्रा मैं गूंज रही थी।वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से श्रीराम महायज्ञ शुरू हुआ।इस दौरान विधायक प्रणय पांडेय,जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल,जनपद सदस्य महेंद्र हळदकार सरपंच अमित साहू,आकाश नायक उपस्थित रहे।

ईश्वर के चरणों मे जुड़े रहो वही सच्चा आधार-

श्रीराम महायज्ञ मैं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन शुरू हुआ।कथा का वाचन पंडित रमाकांत पौराणिक के मुखारविंद से किया जा रहा है।प्रथम दिवस कथावाचक ने उपस्थित जनमानस को बताया कि भक्त निरंतर भक्ति करते हुए भगवान के भरोसे हो जाए तो संकट में भगवान ही उसकी रक्षा करते हैं। हमेशा भगवान के चरणों से जुडक़र रहो, संकट के समय यह पक्का आधार अवश्य काम आएगा। जिस तरह भक्तिमयी मीरा ठाकुरजी को आधार मानकर विष का प्याला पी गई थी तो भक्ति के आधार ने ही उसकी रक्षा की थी।
जिस दिन प्रभू से मिलना होगा, उस दिन सहज मुक्ति मिल जाएगी। सांसारिक जीवन में एक ओर दु:ख-संताप का सागर दिखाई देता हैं तो दूसरी ओर अधिक धन-सम्पत्ति पाने की लालसा। जो संत के संताप अपनी ओर खींचे, वह सच्चा गुरू है। जो धर्म की राह पर धन-संपत्ति अपनी ओर खीचें, वह अधर्मी मात्र है।इस दौरान यज्ञाचार्य मनेन्द्र तिवारी मोनू,भजन गायक सतेन्द्र असाठी, अजय नायक, जगदीप सिंह, अखिलेश हल्दकार, संदीप यादव,राजाराम नायक, अंबर नायक, सुरेन्द्र गुप्ता, राममिलन नायक दीनदयाल पांडे, केशव हल्दकार, सनील हल्दकार सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें