जबलपुर में व्यापारी का पेसों से भरा बैग चोरी,बैग में थे पौने पांच लाख रुपये

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

जबलपुर: व्यापारी का पेसों से भरा बैग चोरी कर चोर फरार हो गया व्यापारी के बैग में वसूली के पौने पांच लाख रुपये थे।मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोराबजार में  दिनांक 25-12-23 की रात लगभग 2 बजे रमेश चंद गुप्ता निवासी न्यू रामनगर शांतामंदिर के पास अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि कृषि उपजमंडी विजयनगर में आलू प्याज एवं लहसुन का थोक विक्रेता है उसकी दुकान से मंडला के व्यापारी आलू प्याज लहसुन उधारी में लेकर जाते हैं वह रविवार के रविवार पैसे लेने मंडला जाता है। दिनंाक 24-12-23 की सुवह अपनी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस क्यू 9566 से अपने घर  न्यू रामनगर से एम्पायर टाकीज तक आया फिर अपनी गाड़ी एम्पायर प्रतीक्षालय के सामने खड़ी करके वह लकी बस से मंडला गया था । मंडला के व्यापारियों से उधारी का पैसा कैलाश से 2 हजार रूपये, कमलेश से 20 हजार रूपये, कलीम भाई से 30 हजार रूपये, अंचल से से 48 हजार 700 रूपये, कल्लू से 11 हजार 200 रूपये , शिवम अग्रवल से 1 हजार, रविन्द्र सेठ से 20 हजार, दीपूलाल से 2 लाख 50 हजार , अमन लालूसे  90 हजार रूपये, अन्नू सेठ से 10 हजार रूपये, शाहिद भाई से 15 हजार , पप्पू बरवे से 500 रूपये कुल 4 लाख 98 हजार 400 रूपये उसे उधारी का  व्यापारियों से मिला और उन पैसों केा उसने विमल के थैले में रखा पानी की बाटल एवं वसूली की फाईल, बिल उसी थैले के अंदर रखा था फिर वह बस स्टेण्ड मंडला आकर विकास ट्रेवल्स की बस में दोपहर लगभग 2 बजे बैठकर जबलपुर की ओर जा रहा था रास्ते में नारायणगंज से एक अज्ञात व्यक्ति उसके बाजू में बैठा था कुछ देर बाद बस चलने के बाद वह व्यक्ति उसके बाजू से उठकर उसके पीछे की सीट में बैठ गया था  जिसकी हुलिया पीला काला धारीदार टीशटर् एवं नीले रंग का लोवर पहने हुये था शाम लगभग 5 बजे एम्पायर टाकीज के पास गाड़ी से उतरकर अपना थैला लेकर अपनी एक्सिस के पास पहुॅचा थैला को गाड़ी के सामने रखा और शटर् की जेब से चश्मा निकालकर पहनकर गाड़ी में चाबी लगा रहा था तभी फल का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने आवाज लगाया कि आपका थैला लेकर कोई भाग रहा है उसने अपनी गाड़ी में रखे थैले को देखा थैला नहीं था ठेले वाले के बताये अनुसार सकिर्ट हाउस तरफ पैदल जाकर देखा तो उसे केाई व्यक्ति नहीं दिखा बाद वह घर आ गया उसके थैले में रखे कुल 4 लाख 87 हजार 400 रूपये एम्पायर टाकीज के पास यात्री प्रतीक्षालय के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें