खितौला में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:खितौला के बारीबहु स्टेडियम के सामने एक युवक  की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।वहीं परिजनों का कहना है जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक म्रतक का अंतिम संस्कार नहीँ करेंगे।

 

यह है मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र उर्फ चिंटू ठाकुर पिता बाबा ठाकुर उम्र 42 निवासी खितौला वार्ड नंबर 12 आज सुबह जिला आंदोलन में शामिल होने के लिए सिहोरा आया था वहां पर कुछ देर रुककर खितौला अपने घर जा रहा था जैसे ही वह बारीबहु स्टेडियम के सामने पहुँचा तभी अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल से खितौला जा रहे चिंटू पर 7 राउंड फायर किये,बताया जा रहा है एक गोली चिंटू की कनपटी में लगी दूसरी गोली जांघ में लगी घटना में चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं सूचना पर पहुँची ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल 

चप्पे चप्पे में पुलिस उसके बाद इतनी बड़ी वारदात

वहीं सबसे बड़ा सबाल है की विगत तीन दिनों से सिहोरा जिला आंदोलन को लेकर सिहोरा बन्द होने के साथ सिहोरा  खितौला के चप्पे- चप्पे में पुलिस बल तैनात हैं उसके बाद भी खितौला में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर आरोपी फरार हो जाते हैं,ऐसे में क्षेत्र की जनता में भय और पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति सवालिया निशान खड़े होना स्वाभाविक हो जाता  है।

मृतक के जीवित अवस्था की चित्र 

पुरानी रंजिश बताई जा रही हत्या की बजह

वहीँ पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक धमेर्न्द्र उफर् चिन्टू ठाकुर के भाई ने पुलिस को बताया कि चिंटू की पूर्व से रेत के कारोबार को लेकर अस्सू उफर् आशीष विश्वकमार् से पुरानी रंजिश है। उसे शंका है कि अस्सु उफर् आशीष विश्वकमार् ने ही अपने लडके भेज कर उसके भाई धमेर्न्द्र सिह ठाकुर उम्र 42 वषर् की गोली मारकर हत्या करवाई है। भाई धमेर्न्द्र का पसर् एवं मोबाईल नही मिला है।वहीँ घटित हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर प्रभारी एसडीओपी सिहोरा /उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय, एफएसएल अधिकारी डाॅक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 103(1),3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आराोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी एवं प्रभारी एसडीओपी सिहोरा/उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय, के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी खितौला रमन सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

इनका कहना है ,शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की विवेचना सुरु करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी गई है,

एसडीओपी सिहोरा आंकाक्षा उपाध्याय

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें