भूमि पूजन में सिहोरा नंबर 1,पर कब होंगे लोकार्पण ?

इस ख़बर को शेयर करें

Inscriptions shedding tears over their plight:किसी भूखे व्यक्ति को खाना न खिलाकर उसके पेट के ऊपर अन्न का लेपन कर दिया जाए तो उस भूखे व्यक्ति की भूख कैसे मिटेगी ?कुछ ऐसे ही हालात सिहोरा के हैं जहाँ पर लगातार हो रहे भूमिपूजन पर लोग सवाल उठा रहे हैं की भूमीपूजन तो हो रहे हैं पर लोकार्पण कब होंगे ?

ये कैसी विकास की गंगा ?

वहीँ लाखों करोड़ों की लागत से लगातार हो रहे विकाश कार्यों के भूमी पूजन से प्रतीत तो ऐसा होता है जैसे सिहोरा में विकास की गगां बह रही हो जबकी जमीनी हकीकत कुछ और बंया कर रही है। प्रदेश सरकार के नुमाइंदो द्वारा विकाश का टेलर दिखाते हुए फिल्म बाकी होने का हवाला तो दिया जा रहा है लेकिन वर्षों से प्रस्तावित स्थलों पर लगे शिलालेख अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहे है ।डिवाइडर रोड,पार्क,मझौली पुराना बाईपास रोड,तालाब का सौन्द्रयीकरण जैसे अनेक कामों पर लाखों करोड़ों रु व्यय करने के बाद भी लोगो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।

अधूरी डिवाईडर रोड़ दे रही दुर्घटना को आमत्रंण

लगभग तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रदेश सरकार ने नये बस स्टेंड से बाबा ताल तक सेन्टर लाईटिंग के साथ पांच करोड़ की लागत से बनने वाली डिवाडर रोड की स्वीकृति प्रदान कर तीन करोड़ रू तत्काल उपलब्ध करा दिये शेष दो करोड़ की राशि निकाय को उपलब्ध करानी थी।निकाय ने आनन फानन में मार्ग में अवरोध उत्पन्न कर रहे विधुत पोल शिफ्ट किये बिना आधा अधूरा करीब 60 प्रतिशत कार्य कर डिवाईडर रोड़ को अधर में छोड़ दिया जिसके चलते आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है।

खितौला डिवाईडर रोड की राशि भी लगा दी

रेल्वे स्टेशन खितोला रोड में यातायात के भारी दबाव एंव आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुऐ राज्य शाशन से लगातार की गई मांग पर पुनः पांच करोड़ की राशी तो आंवटित हुई लेकिन उसमें से लगभग एक करोड़ की राशि से विजय रेस्टारेन्ट से बाबा ताल तक डिवाइडर रोड तो बना दी लेकिन विधुत पोल शिफ्ट न होने के कारण इसका भी लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा।

मझौली बायपास भी अधर में

नगर को सुन्दर सुव्यवस्थित बनाने प्रदेश सरकार ने तो खजाना खोलते हुए कायाकल्प 2.0 अभियान में एक करोड़ 60 लाख की लागत से पुराना मझौली बाईपास मार्ग को डिवाइडर मार्ग में उन्नयन की सौगात तो दी लेकिन इसका भी लाभ जल्दी मिलता नजर नहीं आ रहा।नगर पालिका की प्रशासनिक क्षमता,ठेकेदारों की मोनोपाली अथवा राजनैतिक अड़ंगेबाजी आखिर किसके कारण भूमी पूजन के बाद भी लोग लोकार्पण की बाट जोहने विवश हैं।

इनका कहना है,
डिवाईडर रोड़ प्रथम चरण में निकायमद की राशि उपलब्ध न होने के कारण काम पूर्ण नहीं हो सका दुसरे चरण का कार्य जारी है।कायाकल्प 2.0 के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था जबाव नहीं मिलने के कारण टेण्डर निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
शैलेन्द्र कुमार ओझा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें