सिहोरा तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन,उग्र आंदोलन की चेतावनी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा में अधिवक्ता संघ ने आज सिहोरा एसडीएम पुष्पेंद्र आहके को तहसीलदार सिहोरा रूपेश्वरी कुंजाम के खिलाफ ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की है,वहीं शायद ही सिहोरा के इतिहास में ये पहली बार हुआ होगा की जब इतनी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा ।वहीँ इस सबंध में जब हमने सिहोरा एसडीएम पुष्पेंद्र आहके से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीँ हो सका।

तहसीलदार की कार्यप्रणाली एवं कार्यव्यवहार के संबंध में सौपा ज्ञापन 

ज्ञापन सौपते हुए अधिवक्ताओं ने आरोप लगाये हैं की काफी दिनों से सिहोरा तहसील में पदस्थ तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, किसी भी एक प्रकरण में प्रत्येक दिन पेशियां लगाई एवं साक्ष्य कराया जा रहा है साथ ही समस्त साक्षियों का साक्ष्य एक ही दिन में कराने का दवाब बनाया जा रहा साक्ष्य न करा पाने की दशा में अवसर समाप्त किया जा रहा है तथा साक्षी की अनुपस्थिति में प्रकरण निरस्त किए जा रहे है।अधिवक्ताओं को यह कह कर की 6 बजे तक कोर्ट रहेगी आप 5 बजे गवाही मे उपस्थित रहें अन्यथा अवसर समाप्त कर दिया जावेगा और स्वयं अनुपस्थत रहती है ।

मनमाना रवैया अपना रहीं तहसीलदार 

वहीं अधिवक्ता संघ का आरोप है की सिहोरा के अधिवक्ताओं के साथ तहसीलदार मनमाना रवैया अपना रहीं है ।इतना ही नहीँ न्यायालय कक्ष में अधिवक्ता का मोबाइल बजने पर जुर्माना किया जा रहा है किन्तु स्वयं न्यायालय में अपने मोबाइल का उपयोग करती है। सिविल कोर्ट सिहोरा केअधिवक्ताओं के साथ अनैतिक भाषा का प्रयोग किया जाता है जिस कारण से समस्त अधिवक्ताओं के मन में रोष व्याप्त है अधिवक्ता संघ सिहोरा के अध्यक्ष एवं सचिव स्वयं समस्याओं के निराकरण हेतु बात करने पहुँचे थे उक्त दिनांक को भी चेंबर में मिलने से मना कर दिया गया तथा न्यायालय के डाइस पर तहसीलदार  के द्वारा अमानवीय तरह से बात की गई इन सभी परिस्थितियों को दृष्टित रखते हुए सभी अधिवक्ता द्वारा निर्णय लियागया है कि यदि तहसीलदार  की इस तरह की कार्यप्रणली एवं कार्यव्यवहार मेंपरिवर्तन नही लाया गया तो उक्त न्यायालय का सभी अधिवक्ताओं के द्वारा बहिष्कार किया जावेगा।वहीँ अधिवक्ता संघ सिहोरा ने ज्ञापन सौपते हुए एसडीएम सिहोरा से मांग की है की तहसीलदार के विरूद्ध जल्द से जल्द वैधानिक कार्यवाही की जाये नहीँ तो  अधिवक्ता संघ सिहोरा उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

इनका कहना है,मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाये गए हैं वे  सभी निराधार है, हमारे पास जो भी मामले आते हैं उनका विधिसंगत निराकरण किया जा रहा है,

तहसीलदार सिहोरा रूपेश्वरी कुंजाम 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें