मटवारा कांड मै आरोपियों की तीन दिवस मै नहीं हुई गिरफ्तारी,तो होगा जेल भरो आंदोलन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :मटवारा कांड मे अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण मामला आगे बढ़ता ही जा रहा है!आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने के चलते रविवार को भीम आर्मी ने स्लीमनाबाद थाना का घेराव किया ओर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की!
भीम आर्मी संग़ठन के लोग सड़क पर बैठकर हल्ला बोल कर रहे थे, जिस कारण कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित हुआ!लगभग 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन चला!

इसके बाद एसडीएम राकेश चौरसिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी मौक़े पर पहुंची!एसडीओपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशन पर चार विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं जो लगातार आरोपियों को पकड़ने दबिश दे रही है!साथ ही पीड़ित युवक को सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया करा दी गईं है!भीम आर्मी ने एसडीएम ओर एसडीओपी को संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंप मटवारा कांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर एनएसए की कार्यवाही किये जाने एवं पीड़ित की माँ की लज्जा भंग करने वालों पर महिला अपराध तत्काल दर्ज किये जाने की मांग!साथ ही अल्टीमेटम भी दिया गया कि यदि तीन दिवस मै आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर जेल भरो आंदोलन किया जायेगा!सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से मांग की गईं कि  मटवारा मे दलित युवक राजकुमार चौधरी के साथ हुए घटना क्रम से पूरे देश के दलितों मे भारी आक्रोश है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिससे भीम आर्मी सहित कई सामाजिक संगठनों मे भारी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित युवक राजकुमार के साथ किये गए घिनोने कृत्य के दौरान उसके साथ उसकी माँ भी मौजूद थी उसकी माँ को भी आरोपियों ने बाल पकड़कर घसीटा एवं मारपीट की लेकिन पुलिस अभी तक पीड़ित के बयान के आधार पर महिला की लज्जा भंग किये जाने महिला अपराध दर्ज नहीं की है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस पीड़ित के बयान के आधार से कार्यवाही नहीं कर रही है।पीड़ित राजकुमार बार- बार अपने बयानों मे शोसल मीडिया से लेकर पुलिस के सामने भी बयान दे चुका है कि मेरे साथ मेरी माँ पर भी बुरा बर्ताव करते हुए मारपीट की गई है। किन्तु पुलिस अभी तक पीड़ित युवक की माँ के बयान दर्ज नहीं की है न ही महिला अपराध दर्ज किया है।यह कि स्लीमनाबाद पुलिस थाना मे पदस्थ उपनिरीक्षक बिजेंद्र उरमलिया लगातार मटवारा काण्ड के आरोपियों कि मदद करता रहा है!बिजेंद्र उरमलिया की कॉल डिटेल्स निकालने से बड़े खुलासे एवं आरोपियों के साथ संलिप्तता पाई जा सकती है।इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध, एससी महासभा जिलाध्यक्ष सरमन चौधरी, युवजन सभा प्रदेशाध्यक्ष यजुवेन्द्र यादव, राधे यादव सहित भीम आर्मी, एसटी /एससी व ओबीसी महासभा के लोगों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें